मोबाइल यूजर्स के लिए बड़ी खबर आई है. दरअसल 1 दिसंबर से मोबाइल सिम कार्ड में बड़ा बदलाव आने वाला है. ये बदलाव 1 दिसंबर 2024 से आपको देखने को मिल जाएगा. 1 दिसंबर से एयरटेल, जियो, वोडाफोन और बीएसएनएल सिम कार्ड यूज करने वाले मोबाइल यूजर्स के लिए परेशानी बढ़ सकती है.
खबर है कि TRAI ने ऑनलाइन स्कैम्स को लेकर कई नए नियम की पेशकश की है. ये नए नियम 1 दिसंबर 2024 से लागू होंगे. वहीं ये नियम मोबाइळ यूजर्स को साइबर धोखाधड़ी से बचने में मदद करेंगे.
क्या है TRAI के नए नियम?
TRAI ने टेलीकॉम कंपनी को ओटीपी और ट्रेसबिलिटी लागू करने का आदेश दिया है. ओटीपी को हम वन टाइम पासवर्ड भी कहते हैं. आपको बता दें इस फैसले की घोषणा अगस्त में ही कर दी गई थी. जबकि ये नियम 31 अक्टूबर को लागू होना था.
अब टेलीकॉम कंपनी को और समय देकर इस नियम को 1 दिसंबर को लागू किया जाएगा. क्योंकि कई बड़े टेलीकॉम कंपनी जैसे जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल की मांग थी कि उन्हें इस नियम के लिए थोड़ा और समय चाहिए.
इस लिहाज से 1 दिसबंर से TRAI के नए नियम लागू होने वाले हैं. आपको इस नियम के तहत ओटीपी प्राप्त करने में समय लगेगा. बैंकिंग और टिकट बुकिंग करते समय ओटीपी मिलने के लिए यूजर्स को थोड़ा इंतजार करना होगा.
वहीं ये फैसला इसलिए किया गया है ताकि मोबाइल यूजर्स को OTP मैेसेज या किसी स्कैम से बचाया जा सकें.