Explore

Search

December 26, 2024 4:13 pm

लेटेस्ट न्यूज़

BB18: 22 दिन में ही खत्म हुआ सलमान खान के शो से सफर………’400 जोड़ी कपड़े लेकर ‘बिग बॉस 18’ में पहुंचीं थीं नायरा बनर्जी…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Nyrraa Banerji Evicted: ‘बिग बॉस 18’ को शुरू हुए 22 दिन हो गए हैं और इतने समय में शो के अंदर लोगों को काफी कुछ देखने को मिल चुका है। शो में कुल 18 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली थी और उनमें से सिर्फ 14 लोग ही घर के अंदर बाकी हैं। इस हफ्ते सलमान खान के रियलिटी शो में डबल एलिमिनेशन देखने को मिला। पहले मुस्कान बामने घर से बाहर हुई और अब नायरा बनर्जी का भी शो से पत्ता कट गया है।

हालांकि, बिग बॉस के पिछले सीजन को देखा जाए, तो शो के पहले महीने में ही डबल एविक्शन देखना काफी शॉकिंग है, क्योंकि हमेशा यही देखा जाता है कि दिवाली के आसपास घर से कोई बेघर नहीं होता है। हालांकि, इस बार टाइम का तांडव थीम के चलते पहले मुस्कान बामने को बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट्स ने वोट देकर बाहर कर दिया और हफ्ते के आखिर में ‘पिशाचिनी’ एक्ट्रेस नायरा बनर्जी का सलमान खान ने सफर खत्म कर दिया।

Kiwi Benefits: आप भी जानकार हो जाएंगे हैरान……’Kiwi खाने के क्या हैं फायदे….

400 जोड़ी कपड़े लेकर आई थीं नायरा

बता दें कि एक्ट्रेस बिग बॉस के घर में 100 या 200 नहीं, बल्कि 400 जोड़ी कपड़े लेकर आई थीं। नायरा को यकीन था कि वह बिग बॉस 18 के फिनाले तक पहुंचेंगी, लेकिन उनका सफर सिर्फ 22 दिन में ही खत्म हो गया। शो के अंदर एक्ट्रेस ने कोई खास प्रदर्शन नहीं किया। ऐसे में पहले वीकंड का वार में सलमान खान ने भी उन्हें फटकार लगाई थी। हालांकि, इसके बाद भी उनके गेम में कोई बदलाव नहीं हुआ और वो बाहर हो गईं।

शो में आने से पहले कही थी ये बात

बता दें कि नायरा बनर्जी ने ‘स्क्रीन’ से बात करते हुए शेयर किया था कि वह इसमें अपनी रियल पर्सनालिटी से से लोगों को प्रेरित करना चाहती हैं। मेरे पास एक अच्छा व्यक्तित्व है जिसे लोगों ने अभी भी नहीं देखा है। मैं लोगों को प्रेरित करना पसंद करूंगी, इसलिए इस शो से बेहतर मंच और क्या हो सकता है। मुझे पिछले 4-5 सालों में कई बार बिग बॉस ऑफर किया गया है। तब मैंने शो नहीं देखा था और मुझे रियलिटी शो करने का कोई अनुभव नहीं था।

फिर ‘खतरों के खिलाड़ी’ करने के बाद मुझे वह अनुभव मिला। मैं समझती हूं कि इस तरह के शो में मुखर और राय रखना जरुरी है। दर्शक यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि आपका दिमाग कैसे काम करता है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर