बाड़मेर! राजस्थान के बाडमेर के रहने वाले चर्चित अभिनेता ने यू ट्यूब और इंस्टाग्राम पर अपनी कलाकारी से बाड़मेर ही नही समूचे राजस्थान में अपनी देशी बातो से लोगो के दिलो में जगह बना ली है अपनी देशी कॉमेडी से लोगो का दिल जीत लिया है आपको बता दे कॉमेडियन फिट जयेश राजपुरोहित बाड़मेर के बांदरा गांव के रहने वाले है उनकी देशी कॉमेडी को लोग काफी पसंद करने लगे है और कॉमेडी के साथ साथ राजपुरोहित अपनी सेहत पर पुरा ध्यान देते है वो एक जाने माने जिम ट्रेनर भी है आपको बता दे फिट जयेश राजपुरोहित ने काफी मेहनत की अपने जीवन में मेहनत कर वो फिल्मी दुनियां और युवाओं को जागृत करने में काफी हद तक सफल रहे है और साथ ही आज की युवा पीढ़ी जो नशे से ग्रस्त है उनको भी जागृत करते है कि नशे से दूर रहे और अपनी सेहत का खयाल रखे राजपुरोहित सेहत को लेकर महत्वपूर्ण बाते भी बताते रहते है और एक अच्छे जिम ट्रेनर भी है जिम में युवाओं को एक बेहतरीन ट्रेनिंग देते है और बताते है की आज की युवा पीढ़ी जो गैमिंग की लत से पीड़ित है उनको गेमिंग से दूर रहने और जो सोशल मीडिया यू ट्यूब वगैरा पर जो लोग चंद पैसों के लिए गेमिंग व बेहूदा एड का प्रचार प्रसार करते है वो बिल्कुल गलत है इसकी मुख्य वजह स्टार अपने फायदे के लिए युवा पीढी को गलत लत में शामिल करते है जिससे आए दिन घटनाए घटित होती है जिन घटनाओं में युवा ज्यादातर शिकार होते है उन्होंने बताया कि एक बाप अपने बेटे को पढ़ा लिखाकर बड़ा करता है ताकि वो अपना भविष्य सुधार सके और कुछ बन सके मगर उस बेटे का गेमिंग अथवा गलत विज्ञापनों से शिकार होकर एक अपना भविष्य नष्ट कर देना तो सोचिए उनके मां बाप पर क्या बीतती होगी की उसका बेटा कर्जदार् बन गया है तो राजपुरोहित ने सबसे पहले यू ट्यूब और इंस्टाग्राम पर अपने द्वारा कई वीडियो जारी कर युवाओं को संदेश भी दिया गया की ऐसे गलत कार्यों और विषेश कर गेमिंग से दूर रहे और साथ ही बाड़मेर के सुरेन्द्र सिंह चांदेसरा और उनकी टीम द्वारा राजपुरोहित का धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।।
गौ रक्षक सुरेन्द्र सिंह चांदेसरा ने कहा की जल्द ही बाड़मेर में एक बड़ा अयोजन होगा जो लोग समाज में उत्कृष्ट कार्य कर रहे है और अपने क्षेत्र में अपने कार्यों से बाड़मेर ही नही पूरे राजस्थान का नाम रोशन कर रहे है चाहे वो मीडिया क्षेत्र में हो या फिल्मी दुनियां में या फिर खेल जगत में हो उन सब को बॉलिवुड के उभरते हुए अभिनेता रावत देव गोस्वामी व समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले भामाशाहो की उपस्थिति में सबको सम्मानित किया जाएगा।।






