Explore

Search
Close this search box.

Search

September 8, 2024 4:48 am

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

Bank holidays in July 2024: यहां देखें जुलाई महीने में बैंकों की छुट्टियों की सूची; इस महीने 12 दिन बंद रहेंगे बैंक….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भले ही आज हम बैंक से जुड़े कई काम ऑनलाइन तरीके से कर लेते हैं, लेकिन कई कामों के लिए हमें आज भी बैंक जाना पड़ता है। जब आपको कोई होम लोन या कोई दूसरा बड़ा लोन लेना होता है, खाता इन-एक्टिव हो जाए, डिमांड ड्राफ्ट यानी डीडी बनवाना हो या कोई दस्तावेज जमा करने के अलावा भी कई अन्य कामों के लिए खाताधारक को बैंक जाना पड़ता है। पर अगर आप इस महीने यानी आज से शुरू हुए जुलाई के महीने में बैंक जाने वाले हैं तो पहले बैंकों की छुट्टियों पर नजर जरूर डाल लें। वरना आप अपने काम से तो बैंक पहुंच जाएंगे, लेकिन बैंक बंद भी हो सकता है क्योंकि इस महीने कुल 12 छुट्टी रहने वाली हैं। ऐसे में आप यहां चेक कर सकते हैं कि आपके शहर में कौन-कौन से दिन बैंक बंद रहेंगे और कब-कब खुले रहेंगे।

Nana Patekar: तनुश्री के लगाए शोषण के आरोपों पर नाना पाटेकर ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी

आप आगे छुट्टियों की पूरी सूची देख सकते हैं…

जुलाई में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें सूची:-

  • बेह दीनखलाम के कारण 3 जुलाई को शिलांग में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
  • मिजो हमीचे इंसुइहखौम पावल यानी एमएचआईपी दिवस के मौके पर अजवाल में 6 जुलाई को बैंक बंद रहेंगे.
  • 7 जुलाई को रविवार है और इस दिन पूरे देश के बैंकों में छुट्टी रहेगी.
  • इंफाल में 8 जुलाई को कांग-रथयात्रा की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
  • द्रुक्पा त्से-जी के कारण 9 जुलाई को गंगटोक में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
  • 13 जुलाई को महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण और 14 जुलाई को रविवार होने की वजह से पूरे देश के सभी बैंक इस दिन बंद रहेंगे.
  • 16 जुलाई को उत्तराखंड में मनाए जाने वाला त्योहार हरेला मनाया जाएगा, इसलिए राजधानी देहरादून में सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी.
  • मुहर्रम 17 जुलाई को है जिसके कारण देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
  • 21 जुलाई को रविवार है जिसके कारण पूरे देश के सभी बैंक बंद रहेंगे.
  • जहां एक तरफ 27 जुलाई को चौथा शनिवार पड़ रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ 28 जुलाई को रविवार की छुट्टी है और इसलिए देश के सभी बैंक इन दोनों दिन बंद रहेंगे।
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Digitalconvey.com digitalgriot.com buzzopen.com buzz4ai.com marketmystique.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर