भले ही आज हम बैंक से जुड़े कई काम ऑनलाइन तरीके से कर लेते हैं, लेकिन कई कामों के लिए हमें आज भी बैंक जाना पड़ता है। जब आपको कोई होम लोन या कोई दूसरा बड़ा लोन लेना होता है, खाता इन-एक्टिव हो जाए, डिमांड ड्राफ्ट यानी डीडी बनवाना हो या कोई दस्तावेज जमा करने के अलावा भी कई अन्य कामों के लिए खाताधारक को बैंक जाना पड़ता है। पर अगर आप इस महीने यानी आज से शुरू हुए जुलाई के महीने में बैंक जाने वाले हैं तो पहले बैंकों की छुट्टियों पर नजर जरूर डाल लें। वरना आप अपने काम से तो बैंक पहुंच जाएंगे, लेकिन बैंक बंद भी हो सकता है क्योंकि इस महीने कुल 12 छुट्टी रहने वाली हैं। ऐसे में आप यहां चेक कर सकते हैं कि आपके शहर में कौन-कौन से दिन बैंक बंद रहेंगे और कब-कब खुले रहेंगे।
Nana Patekar: तनुश्री के लगाए शोषण के आरोपों पर नाना पाटेकर ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी
आप आगे छुट्टियों की पूरी सूची देख सकते हैं…