पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद शुरू हुए सैन्य संघर्ष का असर अभी भी दिख रहा है. पाकिस्तान के हमले के बाद भारतीय सेना ने जो जवाबी कार्रवाई की, उसके कारण पाकिस्तानी क्रिकेट काफी प्रभावित हो गया है. पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने जा रही टी20 सीरीज इसकी शिकार हुई है, जहां पहले ही इस सीरीज को छोटा करना पड़ा है. अब बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज नाहिद राणा समेत 3 सदस्यों ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है.
भारत के साथ सैन्य संघर्ष में अपना भारी-भरकम नुकसान कराने वाले पाकिस्तान को क्रिकेट के मोर्चे पर भी बुरे हालात का सामना करना पड़ा. इस टकराव के कारण उसकी पाकिस्तान सुपर लीग को टालना पड़ा था, जिसके चलते बांग्लादेश के साथ टी20 सीरीज के शेड्यूल में भी बदलाव करना पड़ा था. न सिर्फ इसकी तारीखें आगे बढ़ाई गईं, बल्कि 5 मैच सीरीज से 2 मैच रद्द कर इसे सिर्फ 3 मैच तक सीमित करना पड़ गया.
तो इन 5 होममेड उबटन को करें ट्राई……’डार्क स्पॉट्स से चेहरा नजर आता है खराब……
नाहिद समेत 3 सदस्य नहीं जा रहे पाकिस्तान
अगर ये काफी नहीं था तो अब बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार पेसर नाहिद राणा ने इस सीरीज के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट ऑपरेशंस चेयरमैन फहीम नजमुल अब्दीन ने इसका खुलासा किया. उन्होंने बताया कि भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के कारण जिस तरह नाहिद राणा और कुछ अन्य बांग्लादेशी खिलाड़ियों को PSL से वापस लौटने में परेशानियों का सामना करना पड़ा, उसके चलते ही उन्होंने ये फैसला लिया होगा.
फहीम ने कहा कि जिस हालात का सामना नाहिद और एक अन्य गेंदबाज रिशाद होसैन ने पाकिस्तान से बाहर निकलते वक्त किया, उसको देखते हुए उनके फैसले को समझा जा सकता है. सिर्फ राणा ही नहीं, बल्कि टीम के नए फील्डिंग कोच जेम्स पैमेंट और ट्रेनर नाथन कीली भी इस टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान जाने को तैयार नहीं हैं और अपना नाम वापस ले चुके हैं.
PSL से लौटते हुए देखा खौफनाक मंजर
नाहिद और रिशाद PSL का हिस्सा थे. रिशाद ने तो एक इंटरव्यू में खुलासा किया भी था कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी एयरपोर्ट पर ही परेशान दिखे थे. यहां तक कि उनकी फ्लाइट के निकलने के कुछ ही देर बाद एयरपोर्ट पर एक मिसाइल भी गिरी थी. हालांकि रिशाद इस सीरीज के लिए बांग्लादेशी टीम के साथ पाकिस्तान जा रहे हैं. एक रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि बांग्लादेशी टीम के कुछ अन्य खिलाड़ी इस दौरे के लिए तैयार नहीं थे लेकिन बाद में दूसरे खिलाड़ियों के जाने के बाद उन्होंने भी सीरीज में हिस्सा लेने का फैसला किया.
