Explore

Search

November 13, 2025 10:52 pm

सबसे ज़्यादा विकेट लेकर जीता बड़ा अवॉर्ड…..’46 साल के बॉलर ने टीम को बनाया चैंपियन……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Health News: किन बातों का रखना चाहिए ध्यान……’ब्रेन, हार्ट और लंग्स दौड़ते वक्त हमारे ऑर्गन पर क्या असर होता है……

इस मुकाबले में गयाना अमेजॉन वॉरियर्स ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए रंगपुर राइडर्स के खिलाफ 32 रन से जीत दर्ज की और खिताब अपने नाम कर लिया. टीम के बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया. इस टूर्नामेंट में अमेजॉन वॉरियर्स की कप्तानी इमरान ताहिर ने की और वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. इमरान ने 46 साल की उम्र में अपनी टीम को ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई.

गयाना ने जीता फाइनल

इस मैच में अमेजॉन वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 196 रन बनाए. टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स ने 48 गेंद पर 67 रन बनाए. वो इस मैच में रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. सलामी बल्लेबाज ने अपनी इस पारी के दौरान 11 चौके और एक छक्का जड़ा. जॉनसन चार्ल्स के अलावा विकेटकीपर-बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 38 गेंद पर 6 चौके और चार छक्कों की मदद से 66 रन बनाए. इवन लुइस बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 5 रन बनाकर आउट हो गए. रोमारियो शेफर्ड ने 9 गेंद पर 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 28 रन की नॉटआउट पारी खेली.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी रंगपुर राइडर्स की टीम 164 रन पर ढेर हो गई. टीम की ओर से इफ्तिखार अहमद ने 46 रन बनाए जबकि सैफ हसन ने 41 रन का योगदान दिया. हालांकि दोनों ही खिलाड़ी अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे. गयाना की ओर से ड्वेन प्रिटोरियस ने चार ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि कप्तान इमरान ताहिर ने दो विकेट हासिल किए. गुडाकेश मोती ने भी 2 विकेट अपने नाम किए.

इमरान ताहिर ने लिए सबसे ज्यादा विकेट

इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज इमरान ताहिर रहे जिन्होंने 5 मैच में 9.29 के औसत से 14 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में दो बार चार विकेट हॉल लिया. इमरान ताहिर ने प्लेयर ऑफ़ द सीरीज अवार्ड जीता. उनकी गेंदबाजी की सभी लोगों ने काफी तारीफ की है. यही नहीं इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज रहे जिन्होंने पांच मैच में 27.80 के औसत से 139 रन बनाए.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर