Explore

Search

October 29, 2025 2:33 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Asia Cup 2025: टॉप ऑर्डर में खेल सकते हैं ये खिलाड़ी……’एशिया कप में ऐसी होगी भारत की बैटिंग लाइन-अप!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

एशिया कप का आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है. 21 दिनों तक चलने वाले इस मल्टीनेशन क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए अभी भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन, ऐसा माना जा रहा है कि 19 या 20 अगस्त की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी, इस मामले में अपने अंतिम फैसले पर पहुंचेगी. अब जब टीम का ऐलान होगा तो उसमें किन खिलाड़ियों को जगह मिलेगी? भारत का बैटिंग ऑर्डर कैसा होगा? टॉप ऑर्डर में कौन से चेहरे होंगे? ये सब वो सवाल हैं, जिनके जवाबों पर नजर होगी.

Women Health: ऐसे दूर करें इसकी कमी……’विटामिन बी12 की कमी से अनियमित हो सकते हैं पीरियड्स…….

टॉप ऑर्डर में खेल सकते हैं ये खिलाड़ी

PTI ने इस संदर्भ में BCCI के सूत्रों के हवाले से जो रिपोर्ट छापी है, उससे काफी हद तक टीम इंडिया की बैटिंग लाइन-अप का पता चलता है. सूत्रों के मुताबिक सेलेक्टर्स ज्यादा बदलाव के मूड में नहीं होंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि टॉप 5 में शामिल अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या पहले से ही काफी मजबूत खिलाड़ी हैं.

गिल को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता

PTI के सूत्र के मुताबिक अभिषेक शर्मा फिलहाल ICC रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक T20 बल्लेबाज हैं. संजू सैमसन ने पिछले सीजन में बल्ले और कीपिंग ग्ल्व्स दोनों से शानदार प्रदर्शन किया था. टीम में शुभमन गिल को भी शामिल किए जाने पर विचार चल रहा है. हालिया फॉर्म और IPL में किए प्रदर्शन को देखते गिल को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. सूत्र ने बताया कि सेलेक्टर्स के सामने बड़ा सिरदर्द ये है कि भारत के टॉप ऑर्डर में कई सारे अच्छे खिलाड़ी मौजूद हैं. उनके होते हुए शीर्ष यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन के लिए जगह बनाना बहुत मुश्किल रहने वाला है.

हार्दिक पंड्या के बैकअप हो सकते हैं शिवम दुबे

टीम में हार्दिक पंड्या फर्स्ट चॉइश पेस ऑलराउंडर होंगे. उनके बैकअप के तौर पर एशिया कप की टीम में शिवम दुबे को शामिल किया जा सकता है. बाएं हाथ के बल्लेबाज शिवम दुबे ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में अच्छी वापसी की थी. सूर्यकुमार यादव फिट रहे तो एशिया कप में उनका कप्तान बने रहना तो तय है.

लेकिन, उप-कप्तानी के मसले पर अक्षर पटेल और शुभमन गिल के बीच सस्पेंस हैं. अगर शुभमन गिल एशिया कप की टीम में चुने जाते हैं तो उन्हें उप-कप्तानी मिलती हुई दिख सकती है. वैसे इंग्लैंड के खिलाफ घर पर खेली पिछली T20 सीरीज में तो ये जिम्मेदारी अक्षर पटेल ने ही निभाई थी.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर