Explore

Search

November 26, 2025 4:16 am

मृदुल ने बाहर आते ही इसे कहा डबल फेस, बोले- ‘वो हमेशा पहले दोस्तों को नॉमिनेट करता है और फिर…’,

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बिग बॉस 19′ तेजी से अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है। शो के ग्रैंड फिनाले में अब बस तीन हफ्ते ही बचे हैं। ऐसे में हर कोई अपनी कमर कस चुका है। ऐसे में फिनाले से पहले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मृदुल को मिड वीक में बाहर कर दिया गया। मृदुल के एविक्शन से फैंस काफी नाराज हैं। वहीं, अब मृदुल ने भी मीडिया के सामने आकर इशारों-इशारों में मेकर्स को लेकर अपनी भड़ास निकालते दिख रहे हैं। ऐसे में अब घर से बाहर निकलने के बाद मृदुल ने बताया कि घर का ऐसा कौन सा सदस्य है जो डबल फेस है।

घर का ये कंटेस्टेंट है डबल फेस

‘बिग बॉस 19’ फेम मृदुल तिवारी ने जूम को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान मृदुल से पूछा गया किया बिग बॉस के घर में डबल फेस कौन है? इस पर उन्होंने बिना देरी लगाए अमाल मलिक का नाम लिया। मृदुल ने कहा, ‘डबल फेस अमाल है, क्योंकि वो कभी गौरव जी को दोस्त बोलकर जाएगा तो कभी मुझे बोलकर जाएगा। उसे जब भी मौका मिला उसने अपने ही दोस्तों को नॉमिनेट किया और जब पूछा कि ऐसा क्यों किया तो कहा मस्ती में कर दिया। ऐसा लगता था कि ये पांच मिनट पहले दोस्त था और अब ऐसा। वहीं, नॉमिनेट करने के दो मिनट बाद फिर से दोस्ती करता था। मैंने अमाल को बोला भी था कि तुम अजीब हरकतें करते हो। इसलिए वो मुझे डबल फेस लगता है।’

अब घर में बचे ये कंटेस्टेंट

बिग बॉस 19 से बीते दिनों मृदुल तिवारी को बाहर कर दिया गया। उनसे पहले नीलम गिरी और अभिषेक बजाज के बाहर होने से पहले नतालिया जानोसजेक, नगमा मिराजकर, आवेज दरबार, जीशान कादरी, नेहल चुडासमा और बसीर अली बाहर हुए हैं। ऐसे में अब शो में फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, अशनूर कौर, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, आईजी प्रणित मोरे, कुनिका सदानंद, मृदुल तिवारी, शहबाज बदेशा और मालती चाहर बचे हैं।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर