Explore

Search

October 30, 2025 3:44 am

लेटेस्ट न्यूज़

AR Rahman Wife Saira Bahu React Divorce: किया बड़ा खुलासा……..’AR Rahman की पत्नी सायरा बानो ने तलाक की बताई असली वजह……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

AR Rahman Wife Saira Bahu React Divorce: बॉलीवुड के सिंगर एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो का तलाक होने वाला है। हाल ही में कपल ने अपनी वकील के जरिए अपना तलाक अनाउंस किया है। ऐसे में अब उनकी पत्नी सायरा बानो ने तलाक के बाद पहली बार बयान दिया है। उन्होंने तलाक की असली वजह का बड़ा खुलासा किया है। फैंस के जहन में इस रिएक्शन के बाद कई सवाल उठ रहे हैं। वहीं, एक्स पति एआर रहमान के व्यवहार पर भी सायरा बानो ने बयान दिया है।

Bigg Boss 18: तीनों ने चुन लिए अपने पसंदीदा लड़के………’वाइल्ड कार्ड्स ने बढ़ाई लड़कियों की टेंशन……

एआर रहमान की पत्नी सायरा बानो ने किया बड़ा खुलासा

एआर रहमान और उनकी पत्नी ने शादी के 29 साल बाद अलग होने का बड़ा फैसला किया। इस दौरान एआर रहमान ने अपनी शादी को एक अंत बताया। जब एआर रहमान ने तलाक अनाउंस किया, उसके थोड़ी देर बाद ही एआर रहमान के बैंड में गिटारिस्ट मोहिनी डे ने भी अपना तलाक अनाउंस कर दिया। इसके बाद खबरें आईं कि मोहिनी डे और एआर रहमान का अफेयर चल रहा है, लेकिन दोनों ने इस बात से इंकार किया। इसी बीच अब सायरा बानो ने अपने पति को भारत का रत्न बताया है। उन्होंने अफेयर वाली खबरों का खंडन किया है। साथ ही AR Rahman की एक्स वाइफ सायरा बानो ने खुद एक ऑडियो जारी कर अपना बयान दिया, जिसमें उन्होंने एक्स पति एआर रहमान के बारे में बात की है। सायरा बानो ऑडियो में कह रहीं हैं, “मैं सायरा रहमान, मैं अभी मुंबई में हूं। मैं यहां पिछले कुछ समय से हूं, क्योंकि मैं पिछले कुछ महीनों से ठीक नहीं हूं, यही कारण है कि मैं AR से ब्रेक ले रही हूं। वे दुनिया के सबसे अच्छे इंसान हैं।

एआर रहमान को पत्नी ने बताया रत्न

सायरा बानो ने आगे कहा, “मेरे हेल्थ इश्यू के कारण मैं चेन्नई नहीं जा पाई। अगर मैं चेन्नई में नहीं होती, तो लोग आश्चर्य करते हैं कि सायरा कहां है। मैं यहां इलाज करवा रही हूं, मैं जल्द ही चेन्नई वापस लौटूंगी। सायरा ने मीडिया और सभी जनता से अनुरोध किया है कि वे सब प्राइवेसी का ध्यान दें। AR बहुत अच्छे इंसान हैं। वे जैसे हैं, उन्हें रहने दें। मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं। उनका नाम खराब करने की आवश्यकता नहीं है।”

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर