Explore

Search

December 13, 2025 8:44 pm

दिल्ली में AQI 400 पार, CAQM ने लागू किया GRAP-3, सख्त पाबंदियां शुरू

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

 

दिल्ली और एनसीआर में वायु गुणवत्ता में अचानक आई गंभीर गिरावट के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग CAQM ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान GRAP के तीसरे चरण को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है. प्रदूषण का स्तर लगातार खराब होने और एयर क्वालिटी इंडेक्स AQIके 400 के पार पहुंचने के चलते यह फैसला लिया गया.

CAQM के मुताबिक राजधानी और आसपास के इलाकों में बढ़ते प्रदूषण से आम जनजीवन पर गंभीर असर पड़ने की आशंका है. खासतौर पर बच्चों, बुजुर्गों और सांस संबंधी बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए हालात चिंताजनक बने हुए हैं. इसी को देखते हुए GRAP-3 के तहत सख्त प्रतिबंध लागू किए गए हैं, ताकि प्रदूषण के स्रोतों पर तुरंत लगाम लगाई जा सके.

गैर-आवश्यक निर्माण और तोड़फोड़ गतिविधियों पर रोक

डीजल जनरेटर सेट के उपयोग पर सख्त पाबंदी

उद्योगों और प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों पर कड़ी निगरानी

सड़कों पर धूल नियंत्रण के लिए यांत्रिक सफाई और पानी का छिड़काव तेज

लोगों को सार्वजनिक परिवहन का अधिक उपयोग करने की सलाह

CAQM ने सभी संबंधित विभागों और राज्य सरकारों को निर्देश दिए हैं कि वे प्रतिबंधों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें. साथ ही नागरिकों से अपील की गई है कि वे निजी वाहनों का कम से कम इस्तेमाल करें व प्रदूषण कम करने में सहयोग दें. विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों, कम हवा की गति और स्थानीय प्रदूषण स्रोतों के चलते हालात और बिगड़ सकते हैं. ऐसे में यदि स्थिति में सुधार नहीं होता है, तो आने वाले दिनों में और कड़े कदम उठाए जा सकते हैं.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर