Explore

Search

February 14, 2025 9:56 am

लेटेस्ट न्यूज़

भोपाल से एप्को के छात्रो ने कहा ” जिम्मी मगिलिगन सेंटर, सस्टेनेबल डेवलपमेंट का जीवंत उदाहरण

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भोपाल की संस्था एप्को के पर्यावरण प्रबंधन में पीजी डिप्लोमा के छात्रों ने जिम्मी मगिलिगन सेंटर की निदेशिका 76 वर्षीय वरिष्ठ समाजसेवी डॉ जनक पलटा मगिलिगन के साथ दिन भर रहकर और चर्चा कर सस्टेनेबल जीवन शैली का अनुभव लिया । छात्रों ने देखा गो अधारित जैविक खेती से आत्मनिर्भर भोजन , प्राकृतिक संसाधनों का सदुपयोग कर पवनऔर सोलर एनर्जी से अपने लिए और 50 आदिवासी परिवारो को 13 साल से 19 स्ट्रीट लाइट दे रही है। आत्मसंयम और सादगी पर आधारित , रसायन-मुक्त ,कूडादान मुक्त, प्रदुषण करने वाले ए सी ,वाशिंग मशीन , फ्रिज , कपड़े प्रेस करने बिना ,cctv केमरा मुक्त जीवन में सुखी और आनन्दित रहती है ।

जनक दीदी, इंदौर की स्वच्छता अमबेसडर ने बताया कि मुख्यतय समस्त प्राणियों के साथ सद्भवाना वाले जीवन की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए, बिना किसी फंडिंग के 1,74 ,480 स्कूल ,कालेज के युवाओं को सस्टेनेबल जीवन शैली, स्वच्छता , पौधरोपण आदि को प्रशिक्षित कर चुकी है ताकि वह युवा प्र्य्वार्ण के प्रति संवेदनशील और इसका संरक्ष्ण कर शरीरिक , मानसिक, सामाजिक अध्यात्मिक और आर्थिक विकास, विश्व का कल्याण करेंगे । उन्होंने छात्रों को कहा हमारे जीवन का उदेश्य पृथ्वी के भूभाग में रहने वाले प्राणियों के लिए स्वस्थ वातावरण प्रदान करना ।

हमारे जलमार्गों और महासागरों में रहने वाले प्राणियों के लिए स्वस्थ वातावरण प्रदान करना। सभी छात्रों ने कहा किसी पुस्तक , या पाठ्क्रम को पढ़ कर कभी ये सब कभी न समझ पाते ! आप जैसी माँ से मिलकर हमे जीवनभर के लिए अपने कर्तव्य की समझ आई है हम धन्य हो गये आपके जीवन को देख कर और स्पष्ट समझ मिली है आपको हम नतमस्तक है । हम अवश्य ही आपके बताये और दिखाए इस मार्ग पर चलेंगे । एप्को को प्रमुख अधिकारी लोकेश ठक्कर ने बहुत हार्दिक आभार प्रेषित किया ।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर