Explore

Search

November 25, 2025 2:48 pm

Anupama Spoiler: रूपाली गांगुली स्टारर; क्या अनुपमा की बर्बादी के पीछे इसका है हाथ……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

रूपाली गांगुली स्टारर अनुपमा टीआरपी में सबसे आगे है. सीरियल में दिखाया गया कि अनुपमा अपनी सारी दिक्कतों को भूल कर भारत पहुंच गई है. अनु किसी भी कीमत पर डिंपी और टीटू की शादी मिस नहीं करना चाहती थी. वनराज उसे इस शादी में शामिल होने से मना करता है, लेकिन वो उसकी एक नहीं सुनती. वहीं, दूसरी ओर अनुज को गुलाटी पर शक है कि वो अनुपमा का बर्बाद करने की कोशिश कर रहा है. वो श्रुति से गुलाटी के बारे में सवाल करता है और वो सकपका जाती है.

अनुपमा का अपकमिंग एपिसोड

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज, राहुल और गुलाटी को साथ में देखता है. गुलाटी उसे बताता है कि उसने अनुपमा को जॉब ऑफर किया था, लेकिन उसने उस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया. अनुज को गुलाटी पर शक होता है. वहीं, अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि यशदीप को अहसास होता है कि उसने अनुपमा के साथ बहुत बुरा बिहेव किया. वो भारत जाकर उससे माफी मांगने का सोचता है. साथ ही वो सच्चाई पता लगाने की कोशिश करेगा.

Anupama 2 June 2024: यशदीप को होगा गलती का अहसास; वनराज सुन लेगा टीटू की सारी बातें…..

क्या गुलाटी के साथ मिली है श्रुति

अनुज, श्रुति से गुलाटी और राहुल को लेकर अपने शक के बारे में बात करेगा. वो श्रुति से पूछेगा कि क्या वो गुलाटी को जानती है और उनके रेस्तरां गई है. श्रुति ये सवाल सुनकर सकपका जाएगी. अनुज कहेगा कि उसे लगता है कि अनुपमा के बर्बादी के पीछे गुलाटी का हाथ है. श्रुति परेशान हो जाएगी. क्या श्रुति ने गुलाटी और राहुल की मदद ली, ताकि वो अनु को बर्बाद कर पाए. वहीं, अनु, वनराज की बातें सुन लेता है, जिसमें वो टीटू के खिलाफ प्लान बना रहा है. अनुज, आध्या को शादी में भारत आने के लिए मना लेता है, ताकि वो दोनों के बीच रिश्ते सुधार सकें.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर