उत्तर प्रदेश में बुलडोजर एक्शन को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि 2027 में सपा की सरकार बनने के बाद प्रदेश के सभी बुलडोजरों का रुख गोरखपुर की तरफ होगा. सपा मुखिया का यह रिएक्शन बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद आया है.
अखिलेश यादव सपा कार्यालय में पार्टी के गोरखपुर संगठन के कामकाज की समीक्षा कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने बुलडोजर एक्शन को लेकर बयान दिया. इसके अलावा सपा मुखिया ने कहा कि सरकार द्वारा निर्दोष लोगों को फंसाया जा रहा है.
सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर कार्रवाई पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा था कि सिर्फ आरोपी होने के आधार पर किसी के घर को गिराना उचित नहीं है. अदालत ने शासन और प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति दोषी भी है, तो भी उसके घर को गिराया नहीं जा सकता.
Weekend Sleep For Heart: नई रिसर्च में खुलासा…….’दिल की बीमारियां दूर करती है वीकेंड की नींद…..
इसके अलावा अखिलेश यादव ने X पर DNA का फुल फॉर्म लिखकर भी बीजेपी नेताओं पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा, “आरोप लगाने से पहले फ़ुल फॉर्म तो जान लेते. DNA = Deoxyribonucleic Acid.”
सपा मुखिया ने आगे कहा, “वैसे जानते होते तो भी बोल न पाते. अरबों-करोड़ों में सांसद-विधायक की भर्ती करवाने वाले लोग, जितना कम बोलें उतने में ही उनकी इज्जत है. ज्यादा बोलने वालों को ही, ज्यादा सुनना पड़ता है.”
बता दें कि हाल ही में समाजवादी पार्टी के दो नेताओं पर बलात्कार का आरोप लगा है. पहला मामला अयोध्या का है, जहां सपा नेता मोईद खान और उसकी बेकरी पर काम करने वाले राजू ने एक नाबालिग लड़की के साथ रेप किया और उसका वीडियो बना लिया. वो नाबालिग के साथ बार-बार इस बलात्कार की घटना को अंजाम देते रहे. इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अवैध जमीन पर बनी उसकी बेकरी पर भी बुलडोजर चला दिया गया है.