Explore

Search

July 1, 2025 3:36 pm

Operation Sindoor: CWC की बैठक के बाद बोले राहुल-खड़गे……’सेना की बहादुरी को सलाम, हम सरकार के साथ…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद गुरुवार को होने वाली सर्वदलीय बैठक के लिए अपनी रणनीति पर चर्चा करने के लिए बुधवार दोपहर अपने वरिष्ठ नेतृत्व की एक तत्काल बैठक बुलाई। इस बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमें भारतीय सेना पर गर्व है। उन्होंने कहा कि हमारी सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। खड़गे ने कहा कि सेना की बहादुरी को सलाम है। हम सरकार के हर कदम के साथ है। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “हमने कार्यसमिति में चर्चा की। हमारी सेनाओं को पूरा समर्थन। उन्हें शुभकामनाएं। उन्हें ढेर सारा प्यार। कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस कार्यसमिति की ओर से पूरा समर्थन।”

जानें फिटनेस रूटीन……’बस इस एक एक्सरसाइज से महिला ने घटाया 67 किलो वजन…..

कांग्रेस बैठक के बाद खड़गे ने कहा कि हमें अपने सुरक्षा बलों पर गर्व है जिन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया और मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी शिविरों के खिलाफ साहसी और निर्णायक कार्रवाई के लिए हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। कांग्रेस ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर की गई सैन्य कार्रवाई के बाद बुधवार को कहा कि उसे भारत के सशस्त्र बलों पर गर्व है और उनके साथ पूरी मजबूती से खड़ी है।

भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद सख्त जवाबी कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किये, जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा और जैश- ए- मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर पोस्ट किया, पाकिस्तान और पीओके से उत्पन्न होने वाले सभी प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ भारत की एक अडिग राष्ट्रीय नीति है। उन्होंने कहा, हमें अपने भारतीय सशस्त्र बलों पर बेहद गर्व है जिन्होंने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया है। हम उनके दृढ़ संकल्प और साहस की सराहना करते हैं।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर