केरल क्रिकेट लीग 2025 (KCL) के छठे मुकाबले में त्रिशूर टाइटन्स ने कालीकट ग्लोबस्टार्स के खिलाफ 9 रन से जीत दर्ज की. टाइटन्स की ओर से युवा ओपनर अहमद इमरान ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए शतक लगाया.
उन्होंने 55 गेंद पर 100 रन की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई. अहमद की बल्लेबाजी की कई लोगों ने तारीफ की है और साथ ही वो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
अहमद इमरान ने लगाया शतक
अहमद इमरान ने अपनी इस पारी के दौरान 11 चौके और पांच छक्के लगाए. उन्होंने ग्लोबस्टार्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ दमदार शॉट्स खेले. टाइटन्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 209 रन बनाए.
यही नहीं 100 में से 74 रन उन्होंने सिर्फ बाउंड्री से बनाए. टीम का पहला विकेट बहुत ही जल्द गिर गया था लेकिन अहमद इमरान ने एक छोर को शानदार तरीके से संभाला और लगातार बड़े शॉट्स खेले.
अहमद इमरान ने शॉन रोजर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 75 रन की बहुमूल्य साझेदारी की. शॉन रोजर ने इस मैच में 35 रन का योगदान दिया. अक्षय मनोहर ने 20 रन बनाए जबकि अर्जुन ने 24 रन की नॉटआउट पारी खेली. ग्लोबस्टार्स की ओर से अखिल स्करिया ने चार ओवर में 43 रन देकर दो विकेट झटके.
ये पारी है काफी खास
इस पारी के दौरान इमरान के हेलमेट पर भी गेंद लग गई थी. वो जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब गेंदबाज ने एक छोटी गेंद फेकी जिसको दमदार बल्लेबाज बिल्कुल भी नहीं समझ पाए और गेंद उनके हेलमेट पर जा लगी. फिजियो ने आकर उन्हें चेक किया. सब चीजें सही होने के बाद इमरान ने फिर से बल्लेबाजी शुरू की और अपनी टीम के लिए मैच विनिंग शतक बनाया.
धमाकेदार फॉर्म में हैं अहमद इमरान
अहमद इमरान केरल क्रिकेट लीग 2025 में धमाकेदार फॉर्म में है. इससे पहले इस सीजन के अपने पहले मैच में उन्होंने अलेप्पी रिपल्स के खिलाफ 44 गेंद पर 8 चौकों की मदद से 61 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी. उनकी इस पारी की वजह से टाइटन्स ने 7 विकेट रहते मैच को अपने नाम किया था. केरल क्रिकेट लीग 2025 में अभी तक अहमद इमरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने दो मैच में 80.50 के औसत से 161 रन बनाए हैं.
काम ना आई सलमान निजार की पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरे कालीकट ग्लोबस्टार्स 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 209 रन ही बना पाए. टीम की ओर से सलमान निजार ने 44 गेंदों पर 77 रन बनाए लेकिन वो अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे. सलमान ने इस मैच में पांच चौके और छह छक्के लगाए. यही नहीं एम. अजिनस ने 58 रन का योगदान दिया. इन दो खिलाड़ियों के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया और इसी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा.
अहमद इमरान के आंकड़े
अहमद इमरान ने केरल की ओर से दो फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 37.50 की औसत से 75 रन बनाए हैं जबकि 4 लिस्ट ए मुकाबलों में उन्होंने 24.50 के औसत से 98 रन जड़े हैं. उनका बेस्ट स्कोर 51 रन है.
