Explore

Search

October 15, 2025 2:34 pm

अफगानिस्‍तान से मिली शर्मनाक हार के बाद जोस बटलर ने……..’इंग्‍लैंड की कप्तानी छोड़ने को लेकर दिया बड़ा बयान……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्‍लैंड की अफगानिस्‍तान से हारकर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई है। इससे पहले इंग्लिश टीम को वनडे सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप झेलना पड़ा था। ऐसे में इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम की आलोचना होना लाजिमी है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भी स्वीकार किया है कि चैंपियंस ट्रॉफी से जल्दी बाहर होने के बाद उनकी लीडरशिप जांच के दायरे में आएगी। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें अपने कप्तानी भविष्य के बारे में सभी संभावनाओं पर विचार करने की आवश्यकता है।
‘आने वाले दिनों में कप्तान के रूप में अपने भविष्य पर विचार करूंगा’

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद जोस बटलर ने आईसीसी से कहा कि परिणाम वैसे नहीं हैं, जैसे होने चाहिए और मुझे व्यक्तिगत रूप से सभी संभावनाओं पर विचार करने की आवश्यकता है। हमें एक टीम के रूप में, व्हाइट-बॉल फॉर्मेट में इंग्लैंड क्रिकेट को जिस स्थिति में होना चाहिए, उसे वापस लाने की आवश्यकता है। मुझे लगता है कि मुझे व्यक्तिगत रूप से यह पता लगाना होगा कि मैं समस्या का हिस्सा हूं या समाधान का? बटलर ने पुष्टि की कि वह आने वाले दिनों में कप्तान के रूप में अपने भविष्य पर विचार करेंगे।

‘मैं अभी कोई भावनात्मक निर्णय नहीं लेने जा रहा हूं’

उन्‍होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से यह पता लगाने के लिए थोड़ा समय लूंगा कि मुझे क्या सही लगता है? मैं अभी कोई भावनात्मक निर्णय नहीं लेने जा रहा हूं। आप शायद पहले व्यक्ति नहीं हैं, जिनके साथ मैं इस पर चर्चा करूंगा। परिणाम कठिन होते हैं और कई बार वे भारी पड़ते हैं। जाहिर है, आप एक विजेता टीम का नेतृत्व करना चाहते हैं और हम पिछले कुछ समय से ऐसा नहीं कर रहे हैं। इसलिए कुछ मुश्किल क्षण आते हैं।

बिशप बोले- इंग्लैंड के नेतृत्व की समीक्षा होगी

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने भी कहा कि इंग्लैंड के नेतृत्व की समीक्षा होगी। बिशप ने कहा कि उन्हें इससे कहीं बेहतर टीम बनना होगा। मुझे लगता है कि 2019 के बाद से उनके इतिहास को देखते हुए अब नेतृत्व पर सवाल उठ सकते हैं। गुणवत्ता तो है, लेकिन वे उसका दोहन नहीं कर रहे हैं। इसका मतलब शायद एक और नेतृत्व हो सकता है।

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर