Explore

Search

November 13, 2025 11:00 pm

Aadhaar Card Loan: जानिए कैसे कर सकते हैं क्लेम…….’सिर्फ आधार कार्ड से 5000 रुपए का लोन मिल रहा है!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अगर आपको अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाए, तो अब सिर्फ आधार कार्ड के ज़रिए आसानी से और बिना ज्यादा फॉर्मैलिटी के ₹5,000 तक का लोन मिनटों में हासिल किया जा सकता है। फिनटेक और एनबीएफसी कंपनियों ने ऋण प्रक्रिया को इतना सरल बना दिया है कि बस डिजिटल एप्लीकेशन, आधार और पैन की मदद से यह रकम सीधे आपके खाते में पहुंचाई जा सकती है.

कौन ले सकता है यह लोन?
इसके लिए आवेदक की उम्र आमतौर पर 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए, साथ ही नियमित आय का कोई स्रोत होना और आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है। लोन के लिए प्रोसेस पूरी तरह ऑनलाइन और आसान है-रजिस्ट्रेशन, ओटीपी वेरिफिकेशन और मिनिमम डॉक्यूमेंटेशन, इतना ही काफी है।
आवेदन की प्रक्रिया
मोबाइल ऐप या वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करें।
अपना नाम, पैन, आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
आधार और पैन की ई-केवाईसी होती है, ओटीपी से वेरिफाई करें।
लोन राशि का ऑफर मिलने पर टी एंड सी एक्सेप्ट करें।
कुछ मिनटों में ही अप्रूवल होने पर पैसा सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है.
कई ऐप जैसे KreditBee, Moneyview, mPokket, आदि इस प्रकार के इंस्टेंट लोन देते हैं.
ब्याज दरें और शर्तें
ऐसे छोटे लोन पर सालाना ब्याज दर 15% से लेकर 36% तक हो सकती है। टेन्योर आमतौर पर 3 से 6 महीने होता है। ईएमआई समय से न चुकाने पर क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है, इसलिए समय पर भुगतान बेहद जरूरी है। लोन रीपेमेंट के लिए ऑटो-डेबिट या NACH फॉर्म जैसी सुविधा भी उपलब्ध है, जिससे किश्तें स्वतः कट जाएंगी.
फायदे और सावधानियां
यह सुविधा खास तौर पर उनके लिए अच्छी है, जिनके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है या बैंक से तुरंत लोन नहीं मिलता। बिना रजिस्टर्ड साहूकार या भारी ब्याज वाले कर्ज की जगह आधार कार्ड लोन लेना ज्यादा सुरक्षित और त्वरित है। यह सिर्फ इमरजेंसी या अस्थायी जरूरत में ही उपयोग करें—बार-बार कर्ज लेने की आदत आर्थिक जोखिम का कारण बन सकती है.
क्रेडिट हिस्ट्री बनाने का मौका
समय से इस छोटे लोन की ईएमआई भरने पर आपकी क्रेडिट रिपोर्ट सुधरती है, जिससे भविष्य में बड़े लोन मिलना आसान हो सकता है.
क्या बिना पैन सिर्फ आधार से लोन मिलेगा?
अधिकतर मामलों में दोनों डॉक्यूमेंट जरूरी होते हैं।
क्या ₹5,000 के लोन पर क्रेडिट चेक होता है?
हां, लोन अप्रूवल से पहले क्रेडिट चेक जरूर किया जाता है।
कौन-से ऐप्स यह सुविधा देते हैं?
KreditBee, Moneyview, mPokket, Pocketly आदि ऐप पर यह सुविधा उपलब्ध है। लेकिन कहीं से भी लोन लेने से पहले आरबीआई पंजीकरण जरूर चेक करें।
DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर