जयपुर/बाड़मेर, 30 जनवरी। बाड़मेर जिले के धनाऊ थाना इलाके के हरदानपुरा
गांव निवासी एक युवक का 7 महीने पहले अपहरण कर हत्या के बाद शव ढाई
सौ फीट गहरे कुएं में फेक देने के मामले में घटना के बाद से फरार चल रहे
इनामी आरोपी जेताराम जाट पुत्र कलाराम निवासी नेतराड थाना धनाउ को सदर
थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी पर 20 हजार
रुपये का इनाम घोषित है।
एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि थाना सदर पर हरदानपुरा नेहरो
की नाडी थाना धनाउ निवासी परिवादी मगाराम जाट निवासी ने 29 जून को
चचेरे भाई गणपत सिंह जाट पुत्र गोविन्द राम निवासी हरदानपुरा की हत्या की
रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपियों ने एक राय होकर उसके चचेरे भाई का
अपहरण किया। मारपीट कर हत्या कर शव कुए मे फेंक दिया।
मामले में थाना सदर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पूर्व में 5
आरोपियों को गिरफतार कर लिया था। आरोपी जेता राम काफी प्रयासों के
बावजुद गिरफ्तार नही होने पर इसकी गिरफ्तारी के लिए 20 हजार रूपये का
ईनाम घोषित किया गया था।
एसपी मीना ने बताया कि वांछित अपराधियों की धर पकड़ के लिए
चलाए जा रहे अभियान के तहत लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी जेता राम
जाट की गिरफ्तारी के लिए एएसपी जसाराम बोस व सीओ रमेश कुमार शर्मा के
सुपरविजन एवं एसएचओ सत्य प्रकाश के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की
गई। गठित टीम के सदस्य कांस्टेबल शंकर सिंह की सूचना पर आरोपी को
गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी से अग्रिम अनुसंधान व पूछताछ की जा
रही है।
इस कार्रवाई में थाना सदर से एसएचओ सत्यप्रकाश सहित हेड
कांस्टेबल राजकुमार कांस्टेबल शंकर सिंह, सुरेश कुमार, मोहन सिंह, भरत
कुमार एवं रेवंत सिह शामिल थे।
