Explore

Search

November 25, 2025 4:20 pm

इंटरनेशनल सिंगर जेनिफर लोपेज का साड़ी लुक हुआ वायरल , देसी गर्ल अवतार पर फिदा हुए फैंस

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

उदयपुर की रॉयल वेडिंग में पिछले दिनों हुई भव्य सेलिब्रेशन के बीच इंटरनेशनल सिंगर जेनिफर लोपेज सबसे ज्यादा चर्चा में है. शादी में अपनी खास परफॉर्मेंस देने पहुंचीं जेनिफर लोपेज ने गोल्डन कलर की साड़ी पहनकर पूरे वेन्यू का आकर्षण अपने नाम कर लिया. जैसे ही जेनिफर का यह देसी लुक सामने आया, सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल होने लग.

कहा जा रहा है कि पहली बार जेनिफर लोपेज को इतने इंडियन ट्रेडिशनल स्टाइल में देखा गया. आमतौर पर वेस्टर्न आउटफिट में नज़र आने वाली जेनिफर ने जैसे ही भारतीय साड़ी को चुना, फैन्स के बीच सरप्राइज के साथ एक्साइटमेंट भी देखने को मिला.वेडिंग फंक्शन के दौरान उनकी एंट्री पर लोगों ने जमकर शोर मचाया और कैमरों की फ्लैश लगातार चमकती रहीं.

गोल्डन कलर की साड़ी पर बारीक कढ़ाई और रॉयल ज्वेलरी के साथ जेनिफर ने अपना लुक कंप्लीट किया था. उन्होंने इसके साथ मॉडर्न टच रखते हुए स्लीवलेस ब्लाउज़ पहना, जो उनकी पर्सनैलिटी पर बेहद सूट कर रहा था. बालों को खुला रखते हुए उन्होंने लाइट मेकअप और शाइनी ग्लैम लुक को कैरी किया, जिसे सोशल मीडिया यूज़र्स लगातार “परफेक्ट” बता रहे हैं.

 

परफॉर्मेंस के दौरान भी जेनिफर ने इंडियन लुक को बरकरार रखा. जैसे ही उन्होंने स्टेज पर अपने सुपरहिट गानों पर डांस परफॉर्म किया, दूल्हा-दुल्हन और सभी मेहमान झूमने लगे. जेनिफर के इस अंदाज ने साबित कर दिया कि ग्लैमर के साथ ट्रैडिशन को कैसे खूबसूरत तरीके से जोड़ा जा सकता है.

जेनिफर के साड़ी लुक के वायरल होने के बाद फैशन इंडस्ट्री की भी प्रतिक्रियाएं तेज़ हैं. कई डिजाइनर्स और स्टाइल एक्सपर्ट्स ने कहा कि जेनिफर ने भारतीय परिधान को जिस कॉन्फिडेंस और एलीगेंस के साथ कैरी किया, उससे पूरी दुनिया में इंडियन आउटफिट्स की खूबसूरती और भी ज्यादा हाईलाइट हुई है. कई यूज़र्स ने कमेंट में लिखा कि यह लुक बॉलीवुड की देसी गर्ल कॉन्सेप्ट को ग्लोबल लेवल पर आगे बढ़ा रहा है.

इंटरनेट पर लगातार हैशटैग #JenniferInSaree और #DesiJennifer ट्रेंड कर रहे हैं. कुछ फैंस ने तो जेनिफर की एडिटेड तस्वीरें बनाकर पोस्ट भी की हैं, जिसमें वे उन्हें बॉलीवुड फिल्मों के पोस्टर्स में फिट करते दिखाई दे रहे हैं. इस वायरल ट्रेंड से यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि जेनिफर के इस लुक ने करोड़ों दिलों को जीत लिया है.

रॉयल वेडिंग में ग्लोबल परफॉर्मर्स की मौजूदगी पहले से ही चर्चा में थी, लेकिन जेनिफर का साड़ी अवतार सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा. सोशल मीडिया कमेंट्स में फैंस साफ लिख रहे हैं कि जेनिफर अगर कभी बॉलीवुड डेब्यू करें, तो भारतीय ऑडियंस उन्हें दिल से अपनाएगी. फिलहाल, जेनिफर लोपेज के इस वायरल देसी लुक ने वेडिंग सीजन में नए फैशन ट्रेंड की शुरुआत कर दी है.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर