वो बला की खूबसूरत एक्ट्रेस जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्मों में से की. महेश बाबू, पवन कल्याण जैसे स्टार्स के साथ काम किया. बॉलीवुड में अभिषेक बच्चन की फिल्म से डेब्यू किया. अनिल कपूर की भी बनी हीरोइन. लेकिन 2 शादी के बाद एक्ट्रेस ने एक्टिंग को कह दिया अलविदा. अब सालों से गुमनाम हैं ये सुंदरी.

नई दिल्ली. वो जानी मानी एक्ट्रेसस जिन्होंने कॉमेडी-थ्रिलर से अपने करियर की शुरुआत की. ‘अर्जुन’ में अवॉर्ड. 2 बार रचाई शादी और फिर एक्टिंग को अलविदा कहकर यूएसए जा बसी. इस एक्ट्रेस का फिल्मी सफर काफी छोटा रहा.

फिल्म इंडस्ट्री में कुछ चेहरे ऐसे होते हैं जो कम वक्त में ही लोगों के दिलों पर छा जाते हैं. 90 के दशक में ऐसी ही एक एक्ट्रेस थीं कीर्ति रेड्डी. उन्होंने फिल्मों में भले ही ज्यादा काम न किया हो, लेकिन अपनी खूबसूरती. मासूम एक्सप्रेशन और सादगी की वजह से दर्शकों के दिलों में हमेशा की जगह बना ली.

सबसे दिलचस्प बात ये रही कि जहां ज्यादातर हीरोइनें रोमांटिक या ग्लैमरस रोल से डेब्यू करती हैं, वहीं कीर्ति रेड्डी ने एक कॉमेडी-थ्रिलर फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की. उनकी पहली तेलुगु फिल्म ‘गनशॉट’ साल 1996 में रिलीज हुई थी. फिल्म बड़ी हिट नहीं रही, लेकिन कीर्ति की स्क्रीन प्रेजेंस ने सबका ध्यान खींच लिया.

कीर्ति रेड्डी का जन्म 17 नवंबर 1978 को हैदराबाद में हुआ था. उनका परिवार शुरू से ही कला और क्रिएटिविटी से जुड़ा था. मां फैशन और इंटीरियर डिजाइनर थीं, और दूसरे परिजन भी क्रिएटिव काम करते थे. उनके दादा केसरपल्ली गंगा रेड्डी तेलंगाना से सांसद रह चुके थे. इसी वजह से घर का माहौल सांस्कृतिक और सामजिक दोनों तरह से बेहद सक्रिय था.

बचपन बेंगलुरु में बीता और वहीं उन्होंने पढ़ाई भी की. उन्हें डांस से खास लगाव था. करीब आठ साल तक उन्होंने भरतनाट्यम की ट्रेनिंग ली, जिसका असर उनके स्क्रीन पर आने के बाद साफ दिखा. उनकी चाल ढाल और बॉडी लैंग्वेज में एक अलग ही नफासत थी.

साल 1998 की सुपरहिट फिल्म ‘तोली प्रेमा’ में पवन कल्याण के साथ उनका काम लोगों को खूब पसंद आया. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और कीर्ति रातोंरात स्टार बन गईं. आगे चलकर उन्होंने तमिल फिल्मों में काम किया और फिर बॉलीवुड में कदम रखा.

साल 2000 में आई ‘तेरा जादू चल गया’ उनकी पहली हिंदी फिल्म थी, जिसमें वह अभिषेक बच्चन के साथ नजर आईं. इसके बाद ‘प्यार इश्क और मोहब्बत’ और ‘बधाई हो बधाई’ जैसी फिल्मों में भी उन्होंने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.

हालांकि सबसे बड़ी पहचान उन्हें 2004 की तेलुगु फिल्म ‘अर्जुन’ से मिली. इसमें उन्होंने महेश बाबू की बहन का रोल निभाया था. इस किरदार के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस अवॉर्ड मिला.इसी बीच 2004 में उन्होंने अभिनेता सुमंत से शादी की, लेकिन दो साल बाद दोनों अलग हो गए. बाद में कीर्ति ने एक डॉक्टर से शादी की और फिल्मी दुनिया से दूर हो गईं. आज वह यूएसए में अपने परिवार के साथ शांत और खुशहाल जीवन बिता रही हैं.





