Explore

Search

November 13, 2025 7:28 am

ओर्कला इंडिया IPO लिस्टिंग: 3% प्रीमियम से शुरू, जल्द 4% टूटे शेयर – निवेशक घाटे में

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email
 पैकेज्ड फूड बनाने वाली मशहूर कंपनी MTR फूड्स की पेरेंट कंपनी ओर्कला इंडिया लिमिटेड के शेयरों की आज शेयर बाजार में सधी हुई शुरुआत हुई. एनएसई पर ओर्कला इंडिया का शेयर ₹750.10 प्रति शेयर के भाव पर सूचीबद्ध हुआ, जो इसके इश्यू प्राइस ₹730 प्रति शेयर से लगभग 2.75% अधिक है. बीएसई पर ओर्कला शेयर 751.50 रुपये पर लिस्‍ट हुआ. हालांकि आईपीओ निवेशकों की खुशी थोड़ी ही देर में फीकी हो गई जब शेयर टूट गए. टूटकर BSE पर यह ₹727.90 (Orkla Share Price)  पर आ गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 0.29% घाटे में हैं.

कंपनी का ₹1,667 करोड़ का आईपीओ 29 से 31 अक्टूबर तक खुला था और यह 48.73 गुना सब्सक्राइब हुआ था. ₹1,667 करोड़ का यह आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) था. ओर्कला इंडिया ने 2007 में MTR फूड्स का अधिग्रहण करके भारतीय बाजार में प्रवेश किया था. बाद में केरल के एक प्रतिष्ठित मसाला ब्रांड ईस्टर्न कंडीमेंट्स का भी अधिग्रहण किया था. कंपनी ब्रांडेड फूड स्पेस में एक मजबूत पहचान बना चुकी है. कंपनी तैयार मसाले, इंस्टेंट मिक्सेज, पेय पदार्थ और रेडी-टू-ईट मील्स बनाती है.

मसालों से आता है ज्‍यादा राजस्‍व

कंपनी के कुल राजस्व में 66% योगदान मसालों से आता है, जबकि बाकी हिस्सा सुविधा फूड से आता है. कंपनी ने FY23 से FY25 के दौरान राजस्व वृद्धि में लगभग 5% CAGR की वृद्धि दर्ज की है, जो हाई फूड इंफलेशन और कंजम्पशन में मौजूदा मंदी को दिखाता है.2010 से 2020 के बीच कंपनी की राजस्व वृद्धि 13% से अधिक रही थी. FY26 की पहली तिमाही में कंपनी ने 8.5% की ग्रोथ दर्ज की. कंपनी का मुख्य कारोबार कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में है. साथ ही इसके प्रोडक्ट्स का निर्यात खाड़ी देशों के अमेरिका और कनाडा समेत 42 देशों में होता है.
DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर