Explore

Search

December 26, 2025 8:49 am

जयपुर में पकड़ा 10 करोड़ का नशीला पदार्थ

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email
Jaipur: डायरेक्टोरेट ऑफ़ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) जयपुर ने जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक यात्री को गिरफ्तार किया है. इस यात्री के पास से 10 किलो 385 ग्राम हाइड्रोपॉनिक गांजा (वीड) बरामद हुआ है, जो अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी रैकेट के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कार्रवाई मानी जा रही है.
DRI को खुफिया जानकारी मिली थी कि एक यात्री बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित मादक पदार्थ लेकर जयपुर एयरपोर्ट पहुँचने वाला है. इस सूचना के आधार पर DRI की टीम पहले से ही सतर्क थी. गिरफ्तार यात्री दिल्ली का रहने वाला है और वह बैंकॉक (थाइलैंड) से दुबई होते हुए जयपुर आया था. जैसे ही वह एयरपोर्ट पर उतरा, DRI टीम ने उसे धर दबोचा. 

अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई पूरी तरह से खुफिया इनपुट पर आधारित थी. टीम ने यात्री की प्रोफाइलिंग की और उसके सामान की तलाशी लेने पर यह नशीला पदार्थ बरामद हुआ.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 करोड़ से ज़्यादा कीमत
बरामद किए गए हाइड्रोपॉनिक गांजा की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुत ज़्यादा मानी जाती है. जानकारी के अनुसार, 1 किलो हाइड्रोपॉनिक गांजा की कीमत लगभग ₹1 करोड़ होती है. इस हिसाब से जब्त किए गए 10 किलो 385 ग्राम गांजा की कुल कीमत ₹10 करोड़ से अधिक आंकी जा रही है. इस बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ की तस्करी की कोशिश ने अधिकारियों को भी चौंका दिया है. 

सुरक्षा और कानूनी प्रक्रिया
DRI ने तुरंत पुलिस और संबंधित प्रशासन को इस कार्रवाई की सूचना दी. गिरफ्तार आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. DRI इस मामले की आगे की जाँच कर रही है ताकि इस अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी रैकेट में शामिल अन्य लोगों का पता लगाया जा सके.
Pooja Reporter
Author: Pooja Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर