IPL 2026 के शुरू होने से पहले ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़ सकते हैं. संजू सैमसन ने IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की थी. हालांकि, उनके टीम का साथ छोड़ने के बाद राजस्थान रॉयल्स के लिए ये फैसला करना काफी मुश्किल हो जाएगा कि किसे टीम की कप्तानी सौंपी जाए?
रियान पराग और यशस्वी जायसवाल में से किसी एक को IPL 2026 में राजस्थान टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. रियान पराग और यशस्वी जायसवाल में कौन बेहतर कप्तान सकता है, इसके बारे में आइए थोड़ा विस्तार से जानते हैं.
एक्सपर्ट की राय……’रोजाना 21 दिनों तक स्प्राउट्स खाने से शरीर को मिलेंगे ये गजब के फायदे……
क्या है रियान पराग के कप्तानी के आंकड़े?
हाल ही में राहुल द्रविड़ ने भी राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी के हेड कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके जाने के बाद टीम में तीन ग्रुप बन गए हैं. एक ग्रुप का मानना है कि यशस्वी जायसवाल को अगला कप्तान बनाया जाना चाहिए जबकि दूसरे ग्रुप के मुताबिक रियान पराग को ही ये जिम्मेदारी देनी चाहिए. तीसरा ग्रुप चाहता है कि संजू सैमसन ही इस पोस्ट को आगे संभालें.
रियान पराग की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक टी20 फॉर्मेट में असम के लिए 17 मैच में कप्तानी की है जिसमें टीम ने 10 मुकाबले जीते हैं. यही नहीं, संजू सैमसन की गैरहाजिरी में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स टीम की भी कप्तानी की हुई है. राजस्थान की ओर से उन्होंने 8 मैच में कप्तानी की है जिसमें टीम ने सिर्फ दो मैच ही जीते हैं.
यशस्वी जायसवाल हैं रियान पराग से काफी पीछे
यशस्वी जायसवाल की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक घरेलू और IPL में कप्तानी नहीं की है. उन्होंने एक खिलाड़ी के रूप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उनके पास कप्तानी का अनुभव नहीं है. अगर दोनों के कप्तानी के रिकॉर्ड की बात की जाए तो रियान पराग यशस्वी से काफी आगे हैं.
अगर संजू सैमसन 2026 सीजन में राजस्थान का साथ छोड़ते हैं तो फ्रेंचाइजी रियान पराग को टीम की कमान सौंप सकती है क्योंकि उनके पास कप्तानी का अनुभव यशस्वी से ज्यादा है. अब राजस्थान अपनी टीम की कप्तानी को लेकर क्या फैसला लेता है ये देखना काफी दिलचस्प होगा.
