Rashid Khan: राशिद खान भले ही अपनी पहचान एक गेंदबाज़ के रूप में रखते हों, लेकिन जब वह बल्ला हाथ में लेते हैं, तो किसी भी गेंदबाज़ के लिए सिरदर्द बन जाते हैं। द हंड्रेड मेन्स प्रतियोगिता के 10वें मुकाबले में ओवल इनविंसिबल्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने दो जबरदस्त छक्के लगाए।
उनके ये दोनों शॉट सीधे स्टेडियम के बाहर जा गिरे। खासकर दूसरा छक्का इतना शानदार था कि उसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। इस शॉट में महेंद्र सिंह धोनी की झलक दिखाई दी।
सलमान खान लेकर आएंगे पॉलिटिकल थीम से जुड़ा नया ट्विस्ट……’Bigg Boss 19 में बनेगी ‘सरकार’
राशिद खान नेट अभ्यास में इस शॉट को खेलते हुए दिखाई देते हैं लेकिन मैच में उन्होंने इसे खेलते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया। उनका बल्ला तेजी से फ्लिक और हेलिकॉप्टर का मिश्रण जैसा दिखाई दिया और तेजी से गेंद दर्शकों में चली गई। यह शॉट उन्होंने मिडविकेट की तरफ लगाया था।
उनका यह शॉट तेजी से वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर महेंद्र सिंह धोनी को याद किया जाने लगा। धोनी अपने करियर में अक्सर यह शॉट खेला करते थे। ऐसा नहीं है कि सिर्फ धोनी ने ही यह शॉट खेला हो। सचिन तेंदुलकर ने भी इस शॉट का उपयोग काफी साल पहले किया था।
राशिद खान को द हंड्रेड में खेलने का फायदा होने वाला है क्योंकि आने वाला असाइनमेंट एशिया कप है, जो सितम्बर में खेला जाएगा। अफगान टीम को श्रीलंका, बांग्लादेश के साथ रखा गया है। इन दोनों टीमों से कड़ी टक्कर मिलेगी। राशिद खान की गेंदबाजी और बैटिंग दोनों अहम रहने वाली हैं, अफगानिस्तान टॉप चार मस स्थान बना सकती है।
