Explore

Search

November 14, 2025 1:47 pm

शुरू हुई नई वंदे भारत……’एक ही दिन में होंगे गोल्डन टेंपल और वैष्णो देवी के दर्शन……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अब देश भर के श्रद्धालु सुबह मां वैष्णो देवी के दर्शन के बाद उसी शाम को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में माथा टेक सकेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि अमृतसर-कटरा वंदे भारत ट्रेन की शुरुअत हो गई है. इस ट्रेन के जरिए मात्र पांच घंटे 40 मिनट में श्रद्धालु अमृतसर से कटरा पहुंच सकेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 10 अगस्त को इस वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई थी.

पीएम ने अमृतसर-कटरा वंदे भारत ट्रेन के अलावा दो और ट्रेनों बेंगलुरु से बेलगावी और नागपुर (अजनी) से पुणे को भी हरी झंडी दिखाई थी. अमृतसर-कटरा वंदे भारत के जरिये दो तीर्थ स्थलों को जोड़ने का प्रयास किया गया है. इससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. ये ट्रेन 5 घंटे 40 मिनट में अमृतसर से कटरा पहुंच जाएगी. अमृतसर-कटरा वंदे भारत का चार स्थानों पर हॉल्ट होगा.

Health Tips: वजन तो इस तरह रखें खुद को मोटिवेटिड…..’धीरे-धीरे कम हो रहा है!

मंगलवार छोड़ बाकी सभी दिन दौड़ेगी ट्रेन

अमृतसर-कटरा वंदे भारत ब्यास, जालंधर सिटी, पठानकोट कैंट और जम्मू तवी में रुकेगी. अमृतसर कटरा वंदे भारत ट्रेन सिर्फ मंगलवार को नहीं चलेगी. मतलब ये ट्रेन मंगलवार को छोड़कर हफ्ते में छह दिन दौड़ेगी. ट्रेन संख्या 26406 कटरा-अमृतसर वंदे भारत ट्रेन माता वैष्णो देवी कटरा से सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर चलेगी. फिर उसी दोपहर में 12 बजकर 20 मिनट पर ये ट्रेन अमृतसर पहुंच जाएगी.

देश में वंदे भारत की संख्या हुई 144

इसी तरह तरह वापसी में वंदे भारत अमृतसर से शाम को 4 बजकर 25 मिनट पर चलेगी और और रात 11 बजे कटरा पहुंच जाएगी. इस वंदे भारत में एसी चेयर कार का किराया 1,170 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2,085 रुपये होगा. अब देश में ऑपरेशनल वंदे भारत ट्रेनों की संख्या बढ़ गई है. अब देश में चलने वाली कुल वंदे भारत की संख्या 144 हो गई है. वंदे भारत सेमी हाई-स्पीड ट्रेन है. वंदे भारत ट्रेन यात्रियों को तेज, सुरक्षित और अधिक आरामदायक यात्रा अनुभव और सुविधा प्रदान करती है.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर