Explore

Search

October 16, 2025 9:24 am

Rajsthan News: मुख्यमंत्री ने जताया दुख……’राजस्थान में रूह कंपा देने वाला हादसा! खाटू श्याम से लौट रहे 11 श्रद्धालुओं की दौसा में मौत……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

राजस्थान के दौसा जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि बुधवार तड़के दौसा-मनोहरपुर राजमार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

दौसा के पुलिस अधीक्षक सागर राणा के अनुसार, पीड़ित खाटू श्याम मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद लौट रहे थे, तभी जिस पिकअप वैन में वे सवार थे, उसकी एक कंटेनर ट्रक से टक्कर हो गई।

रिसर्च से जानिए: ‘क्या टाइट कपड़े पहनना स्पर्म काउंट घटा सकता है…….

खाटू श्याम मंदिर से लौट रहे थे श्रद्धालु 

दौसा के पुलिस अधीक्षक सागर ने बताया कि यह हादसा मनोहरपुर के पास हुआ। उन्होंने बताया कि हादसे का शिकार हुए लोग खाटू श्याम और सालासर बालाजी मंदिर के दर्शन करने के बाद उत्तर प्रदेश के एटा स्थित अपने गांव लौट रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘पिकअप वैन में 20 से अधिक लोग सवार थे। पिकअप वैन ने राजमार्ग की सर्विस लेन पर खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। यह हादसा बुधवार सुबह चार से पांच बजे के बीच हुआ।’’ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आठ घायलों में से एक की हालत गंभीर है।

मुख्यमंत्री ने जताया दुख

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस “दुखद” सड़क दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा, “दौसा में हुए भीषण सड़क हादसे में लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। ज़िला प्रशासन को घायलों का शीघ्र और उचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान के दौसा में हुई सड़क दुर्घटना पर दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। अधिकारियों को राजस्थान सरकार के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर