भारतीय टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन किया था और तमाम फैंस का दिल जीत लिया था. उन्होंने सभी पांच टेस्ट मैच में हिस्सा लिया था और इंग्लैंड की बल्लेबाजी लाइनअप को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया था.
मोहम्मद सिराज इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. अब टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद भारत के पूर्व खिलाड़ी ने मोहम्मद सिराज को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भारतीय टीम मैनेजमेंट को कड़ी चेतावनी दी है कि वो मोहम्मद सिराज को चोटिल होने से बचाए.
आरपी सिंह ने की खास अपील
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने PTI से बात करते हुए कहा, तेज गेंदबाजों को चोट लगना काफी बड़ा रिस्क है क्योंकि उन्होंने बहुत ही कम समय पर कई मैच खेले हैं. जैसे बुमराह का वर्कलोड संभाला जाता है वैसे ही सिराज का भी संभालना होगा. सिराज भी अब बुमराह की लीग में आ चुके हैं और उन्हें चोटिल होने से बचाना है. हमें उनके वर्कलोड को गंभीरता से लेना होगा. उन्होंने सच में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज में कमाल की गेंदबाजी की है.
मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच में 23 विकेट लिए थे और वो इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. पहली बार मोहम्मद सिराज ने किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. जसप्रीत बुमराह की बात की जाए तो इस टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने इस बात की पुष्टि कर दी थी कि जसप्रीत बुमराह सिर्फ तीन ही टेस्ट में हिस्सा लेंगे क्योंकि वो पूरी तरह से फिट नहीं है. उन्होंने पहले, तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में हिस्सा लिया.
ओवल टेस्ट के हीरो मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज ने पांचवें टेस्ट मैच में कुल 9 विकेट लिए थे जिसकी वजह से इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई. इस मैच को जीतने के लिए इंग्लैंड को 374 रन की जरूरत थी. लेकिन वो सिर्फ 367 रन ही बना पाई. मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन की कई फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट ने काफी तारीफ की है.
