भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 105 रन की बहुमूल्य पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई की. टीम इंडिया एक समय इस मैच में काफी अच्छी स्थिति में थी लेकिन जो रूट ने हैरी ब्रूक के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 195 रन की बहुमूल्य साझेदारी की और अपनी टीम को मजबूत स्थिति पर लाकर खड़ा कर दिया.
जो रूट का प्रदर्शन भारत के खिलाफ हमेशा ही काफी अच्छा रहा है और अब वो टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उनकी बल्लेबाजी को लेकर पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है.
जो रूट कैसे इतने रन बनाते हैं?
सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा, यही सोच एक लड़के से आदमी को अलग करती है. वो काफी तेजी से ऊपर आ रहे हैं और सचिन तेंदुलकर के काफी पास पहुंच चुके हैं. उन्होंने लगातार अच्छी बल्लेबाजी की है और उनकी तकनीक भी कमाल की है. बुरी गेंदों के अलावा वो अच्छी गेंद पर भी बेहतरीन शॉट्स खेलते हैं.
चाहे स्पिनर हो या तेज गेंदबाज उन्होंने हर जगह जबरदस्त बल्लेबाजी की है. भारत में भी जहां गेंद काफी टर्न होती है वहां पर भी उन्होंने शतक लगाए हैं. लोग कहते हैं कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में एक भी शतक नहीं लगाया है लेकिन इससे कोई मतलब नहीं है. अगर भारत में उन्होंने एक से ज्यादा शतक लगाए हैं तो ये खिलाड़ी को दर्शाता है. उनका फुटवर्क भी काफी अच्छा है.
Women Health: ऐसे दूर करें इसकी कमी……’विटामिन बी12 की कमी से अनियमित हो सकते हैं पीरियड्स…….
जो रूट के आंकड़े
जो रुट के आंकड़ों की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक इंग्लैंड की ओर से 158 टेस्ट में 51.29 के औसत से 13543 रन बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 262 रन है और अनुभवी बल्लेबाज ने 39 शतक और 66 अर्धशतक जड़े हैं. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में रुट दूसरे स्थान पर हैं. इस लिस्ट में टॉप पर भारत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 15921 रन बनाए हैं. इंग्लैंड में रूट ने 84 मैच में 55.52 के औसत से 7329 रन बनाए हैं जबकि भारत में उन्होंने 15 मैच में 45.42 के औसत से 1272 रन जड़े हैं. भारत में उनके नाम तीन शतक है जबकि इंग्लैंड में दिग्गज बल्लेबाज 24 शतक जड़ चुके हैं.
भारत के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज में भी उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है. जो रूट इस सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने पांच मैच में 67.12 के औसत से 537 रन जड़े. रुट ने इस टेस्ट सीरीज में तीन शतक लगाए जबकि उनके नाम एक अर्धशतक भी है.
