भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से सभी फैंस को मैनचेस्टर टेस्ट में दमदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. टीम इंडिया को अगर मैनचेस्टर टेस्ट जीतना है तो बुमराह को घातक गेंदबाजी करना बेहद ही जरूरी है. बता दें, भारत को इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेलना है जिसकी शुरुआत 23 जुलाई से हो रही है. हाल ही में मोहम्मद सिराज ने इस बात की पुष्टि की है कि बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट में जरूर खेलेंगे. अब इस मैच के शुरू होने से पहले भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने तेज गेंदबाज को लेकर बड़ा बयान दिया है.
इरफान पठान ने दिया बयान
इरफान पठान ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मैं जसप्रीत बुमराह की काफी तारीफ करता हूं. मुझे उनकी कला से भी प्यार है. वो सच में कमाल के गेंदबाज हैं. हालांकि मेरा मानना है कि अगर आप भारत के लिए खेल रहे हैं तो आपको सब कुछ देना जरूरी है. अगर आपने 5 ओवर का स्पेल फेंका और रूट बल्लेबाजी करने आए और आपने अपना छठा ओवर नहीं फेंका तो ये बात सही नहीं है. आप या तो अपना सब कुछ दे दीजिए या अच्छी तरह से आराम करें.’
इरफान पठान ने आगे कहा, ‘जब बात देश या टीम की होती है तो टीम सबसे पहले आती है. इसमें कोई भी सवाल नहीं उठाता है कि उन्होंने कोशिश नहीं की है. उन्होंने गेंदबाजी की है लेकिन आपको हमेशा टीम के लिए ज्यादा मेहनत करनी चाहिए. अगर वो लगातार टीम इंडिया को मैच जिताते रहेंगे तो वो टॉप पर बने रहेंगे. जब टीम को आपसे जरूर होती है तो आपको और मेहनत करनी चाहिए. बेन स्टोक्स ने वैसा ही किया और 4 साल के बाद टीम में वापसी कर चुके जोफ्रा आर्चर से भी ऐसा ही देखने को मिला.’
Women Health: ऐसे दूर करें इसकी कमी……’विटामिन बी12 की कमी से अनियमित हो सकते हैं पीरियड्स…….
मैनचेस्टर टेस्ट जीतना टीम इंडिया के लिए है जरूरी
जसप्रीत बुमराह ने लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में हिस्सा लिया था और उन्होंने 5 विकेट लिए थे. यही नहीं लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बुमराह ने पहली पारी में 5 विकेट झटके जबकि दूसरी पारी में उन्होंने दो विकेट लिए. बुमराह ने अपना काम अच्छी तरह से निभाया है. उन्हें अब अपने इसी फॉर्म को मैनचेस्टर टेस्ट में भी जारी रखना होगा. मैनचेस्टर टेस्ट को जीतना टीम इंडिया के लिए बहुत ही जरूरी है. ऐसा इसलिए क्योंकि 5 मैच की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है. अगर चौथे टेस्ट को टीम इंडिया हार गई तो वो सीरीज को भी अपने नाम नहीं कर पाएगी.
