Explore

Search

October 15, 2025 9:33 pm

Maharashtra Politics Live: पहले ऑफर, अब उद्धव-फडणवीस की मीटिंग…..’क्‍या हंसी-मजाक में कही बात सच हो जाएगी……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

महाराष्‍ट्र में क्‍या फ‍िर से कोई खेला होने वाला है? क्‍या कोई सियासी ख‍िचड़ी पक रही है? क्‍या उद्धव ठाकरे एक बार फ‍िर पाला बदलकर बीजेपी की ओर आ जाएंगे? ये सवाल इसल‍िए क्‍योंक‍ि एक द‍िन पहले मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को खुलेआम ऑफर दे द‍िया था क‍ि ‘आप इधर आ जाइए.’

तब तो उद्धव ने इसे हंसी मजाक में कही बात बता दी. लेकिन अगले ही उद्धव ठाकरे अपने बेटे आद‍ित्‍य ठाकरे के साथ फडणवीस से मिलने जा पहुंचे. आद‍ित्‍य कुछ देर अंदर रहे, फ‍िर वे बाहर‍ निकल आए और काफी देर से फडणवीस और उद्धव के बीच बातचीत चल रही है. आख‍िर क्‍या होने जा रहा है. आइए जानते हैं, महाराष्‍ट्र की पॉल‍िट‍िक्‍स में हो रहे लेटेस्‍ट अपडेट…

Health News: किन बातों का रखना चाहिए ध्यान……’ब्रेन, हार्ट और लंग्स दौड़ते वक्त हमारे ऑर्गन पर क्या असर होता है……

इस बीच खबर आ रही क‍ि उद्धव ठाकरे की मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात खत्‍म हो गई है. यह मुलाकात विधान परिषद के सभापति राम शिंदे के कार्यालय में हुई. दोनों नेताओं की मुलाकात करीब 20 मिनट तक चली. कहा जा रहा क‍ि मुलाकात के वक्‍त दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर बात की है.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर