Explore

Search

December 7, 2025 11:48 am

WTC Points Table: बदल गई WTC की पॉइंट्स टेबल……’इंग्लैंड पर ICC ने लगाया जुर्माना……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

लॉर्ड्स टेस्ट जीतकर इंग्लैंड ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त जरूर बना ली है. मगर उसी टेस्ट में हुई एक गलती के लिए उस पर जुर्माना भी लग गया है. इंग्लैंड पर ये जुर्माना ICC ने ठोका है. इस जुर्माने का असर सीधे-सीधे WTC पॉइंट्स टेबल पर भी पड़ा है, जहां अब इंग्लैंड को 2 अंकों का नुकसान झेलना पड़ा है. ICC के एक्शन के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल की स्थिति क्या है, उस पर हम बात करेंगे, लेकिन उससे पहले ये जान लेते हैं कि इंग्लैंड का कसूर क्या रहा है.

लेकर लगाया गया है. इंग्लैंड की टीम ने तय समय में 2 ओवर कम फेंके थे. इसके चलते वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के पॉइंट्स टेबल से उसके 2 अंक काटे गए हैं. इंग्लैंड को इसका खामियाजा तीसरे स्थान पर खिसककर भुगतना पड़ा है.

इंग्लैंड के पहले 24 अंक थे लेकिन पॉइंट्स टेबल में अब उसके 22 अंक रह गए हैं. इसके बाद उसका पॉइंट परसेन्टेज भी घटकर 66.67 फीसदी से 61.11 फीसदी रह गया है. इंग्लैंड के नीचे खिसकने से सीधा फायदा श्रीलंका को हुआ है, जो अब 66.67 पॉइंट पर्सेन्टेज के साथ दूसरे नंबर पर आ गया है.

नहीं बढ़ेगा वजन: वेट लॉस कर रहे हैं तो; ये हेल्दी फैट वाली चीजें खाएं……

खिलाड़ियों की मैच फीस भी काटी गई

2 अंक कटने के अलावा इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों की मैच फीस में 10 फीसदी की कटौती भी की गई है. मैच रेफरी रिची रिचर्ड्सन ने इंग्लैंड के 2 ओवर कम फेंकने को ध्यान में रखते हुए उस पर ये एक्शन लिया. WTC पॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड जहां तीसरे नंबर पर खिसकी है, वहीं टीम इंडिया पहले से ही चौथे नंबर पर बरकरार है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया फिलहाल टॉप की बनी हुई है.

स्लो ओवर रेट को लेकर इंग्लैंड की टीम की शिकायत पॉल रीफेल और शर्फुदौला शाहिद के अलावा थर्ड अंपायार अहसान रजा और फोर्थ अंपायर ग्राहम लॉयड ने की थी.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर