Explore

Search

November 14, 2025 3:41 am

वायरल वीडियो ने फैलाई बेचैनी……’सिंगर यासर देसाई को लेकर बढ़ी चिंता……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

मुंबई में आज सुबह एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। वीडियो में एक शख्स वर्ली सी लिंक के किनारे रेलिंग पर खड़ा नज़र आ रहा है, और उसकी हालत बेहद परेशान करने वाली लग रही है। वीडियो में देखकर ऐसा लग रहा है कि वह खुदकुशी करने की कोशिश कर रहा था।

सबसे बड़ी वजह जिससे यह वीडियो सुर्खियों में है – वह यह कि वीडियो में दिख रहा शख्स जाने-माने बॉलीवुड सिंगर यासर देसाई जैसा दिख रहा है। हालांकि पुलिस या किसी अधिकारी ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है कि यह शख्स वाकई यासर देसाई ही हैं या कोई और।

यासर देसाई, जिन्होंने दिल को करार आया, जोगी, नैना ने बांधी जैसे कई हिट गाने दिए हैं, पिछले कुछ हफ्तों से सोशल मीडिया पर बिल्कुल सक्रिय नहीं हैं। उनका आखिरी पोस्ट कई दिनों पुराना है। इस चुप्पी और अब इस वीडियो के सामने आने के बाद उनके फैन्स और चाहने वाले काफी परेशान हो गए हैं। हर कोई यही प्रार्थना कर रहा है कि यह शख्स यासर न हो।

Health News: जानिए एक्सपर्ट की राय…….’क्या रोज़ाना स्ट्रेचिंग और वॉक से हड्डियां फिट रहती हैं!

बीनू वर्गीज, जो एक सामाजिक कार्यकर्ता और स्वतंत्र पत्रकार हैं, उन्होंने यह वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा:
“मुंबई के वर्ली सी लिंक पर एक व्यक्ति को रेलिंग की तारों पर खड़े हुए देखा गया है, जो कथित तौर पर आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा है। चश्मदीदों का कहना है कि यह व्यक्ति बॉलीवुड सिंगर यासर देसाई जैसा दिखता है। मुंबई पुलिस से निवेदन है कि इस मामले की तुरंत जांच कर पहचान की पुष्टि करें। यह दृश्य आज सुबह लगभग 8 बजे स्थानीय सूत्रों से प्राप्त हुए हैं। @मुंबईपुलिस @रोड्सऑफमुंबई @मायमलिष्का @मुंबईमैटर्स”

वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर अफवाहों का सिलसिला शुरू हो गया। कई लोगों ने चिंता जताई तो कुछ ने बिना पुष्टि के ही मान लिया कि वीडियो में शख्स यासर ही हैं।

फिलहाल न तो वीडियो में दिख रहे शख्स की पहचान की पुष्टि हुई है और न ही यासर देसाई की कोई आधिकारिक जानकारी सामने आई है। लेकिन उनके अनुयायी और प्रशंसक दिल से दुआ कर रहे हैं कि वे सुरक्षित हों और ये सारी बातों की जल्द सच्चाई सामने आए।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर