auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

September 1, 2025 1:29 am

Yash Dayal Net worth: इससे करते हैं सबसे ज्यादा प्यार…..’यश दयाल हैं करोड़ों के मालिक……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

तेज गेंदबाज यश दयाल इस समय काफी चर्चा में है. उन पर गाजियाबाद की युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. यही नहीं यश दयाल के नाम पर एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है. अब अगर यश दयाल के ऊपर लगाए गए आरोप सही पाए जाते हैं तो उन्हें 10 साल की जेल हो सकती है और साथ ही उन्हें काफी परेशानियों का भी सामना करना होगा.

यश दयाल के निजी जीवन में तो भूचाल आ गया है और इसका असर उनके करियर और उनकी आमदनी पर भी पड़ सकता है. बता दें आईपीएल में खेलने की वजह से यश दयाल करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. सिर्फ आईपीएल 2025 की बात की जाए तो उन्हें आरसीबी ने मेगा ऑक्शन में 5 करोड़ रुपए में खरीदा था. आइए आपको बताते हैं यश दयाल की नेटवर्थ कितनी है?

खाने की इन चीजों में होता है मौजूद……’शेफाली जरीवाला स्किन ग्लो के लिए लेती थीं ग्लूटाथियोन……

यश दयाल की नेटवर्थ

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यश दयाल की नेटवर्थ 15 करोड़ के करीब है. आईपीएल के अलावा उन्होंने कई घरेलू क्रिकेट लीग में भी हिस्सा लिया है. गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से उन्होंने कई पब्लिक प्लेटफॉर्म में भी अपनी टीमों को प्रमोट किया है. यश दयाल को गाड़ी से काफी ज्यादा प्यार है. उनकी गाड़ी की बात की जाए तो उनके पास एमजी हेक्टर कार है जिसकी कीमत 15 लाख से भी ज्यादा की है. यही नहीं उन्हें बाइक का भी शौक है. यश के पास हॉन्डा एक्स-ब्लेड बाइक है. यश दयाल अपने परिवार के साथ प्रयागराज में ही रहते हैं.

यश दयाल का क्रिकेटिंग करियर

यश दयाल का जन्म 13 दिसंबर, 1997 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुआ था. उन्होंने सिर्फ 6 साल से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. दयाल ने घरेलू क्रिकेट में अपनी टीम के लिए दमदार गेंदबाजी की और कई विकेट चटकाए. यश दयाल के पिता चंद्रपाल दयाल ने भी उनका काफी साथ दिया. वो खुद पूर्व क्रिकेटर रह चुके हैं. अपने पिता को देखकर ही यश ने काफी कम उम्र से प्रोफेशनल क्रिकेट की ट्रेनिंग शुरू कर दी थी. युवा तेज गेंदबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी 2018-19 सीजन में उत्तर प्रदेश की ओर से अपना लिस्ट ए डेब्यू किया.

हालांकि उन्होंने इसी टूर्नामेंट के 2021-22 सीजन में घातक गेंदबाजी करते हुए 14 विकेट लिए. वो टूर्नामेंट के सातवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उनकी इसी गेंदबाजी की वजह से उत्तर प्रदेश ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी. उन्होंने उत्तर प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी 2018-19 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था.

उत्तर प्रदेश की ओर से उन्होंने रणजी ट्रॉफी में 23 मैच में 72 विकेट लिए हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना पहला मैच 21 फरवरी, 2019 को खेला. अभी तक उन्होंने अपने राज्य के लिए 42 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच में 38 विकेट लिए हैं.

आईपीएल की बात की जाए तो यश दयाल को गुजरात टाइटंस ने 2022 सीजन में 3.2 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया. उन्होंने दो सीजन में गुजरात टीम की ओर से हिस्सा लिया. 2022 सीजन की ट्रॉफी को गुजरात टीम ने जीता जबकि 2023 के फाइनल में भी उन्होंने अपनी जगह पक्की की. गुजरात टीम की ओर से यश दयाल ने 14 मैच में 13 विकेट लिए. दो सीजन के बाद उन्हें आईपीएल 2024 से पहले आरसीबी ने 3.2 करोड़ रुपए में ट्रेड किया.

आरसीबी की ओर से यश दयाल के आंकड़े

2025 सीजन में यश को आरसीबी ने 5 करोड़ रुपए में खरीदा. यश दयाल ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में 15 विकेट लिए. टीम आईपीएल भी जीती लेकिन अब ये खिलाड़ी एक बड़े विवाद में फंस गया है जो कि उनके लिए बहुत बड़ा झटका है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login