auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 30, 2025 3:55 am

विदेश की खबरें: ट्रंप ने मस्क की नयी राजनीतिक पार्टी की योजना को ‘मूर्खतापूर्ण’ करार दिया!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Wiaan Mulder World Record Triple Century ZIM vs SA: दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी वियान मुल्डर ने सोमवार को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच में कप्तान के रूप में डेब्यू करते हुए इतिहास रच दिया. मुल्डर टेस्ट इतिहास में कप्तान के तौर पर डेब्यू पारी में तिहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने पहली पारी में नाबाद 264 रन से आगे खेलते हुए अपने स्कोर को तीन अंकों के जादुई आंकड़े तक पहुंचाया और 297 गेंदों में तिहरा शतक पूरा किया. यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक है. उनसे तेज केवल भारत के वीरेंद्र सहवाग रहे हैं, जिन्होंने 2008 में चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका के ही खिलाफ 278 गेंदों में 300 रन बनाए थे.

खाने की इन चीजों में होता है मौजूद……’शेफाली जरीवाला स्किन ग्लो के लिए लेती थीं ग्लूटाथियोन……

एक पारी में मुल्डर ने कई रिकॉर्ड किए अपने नाम

उन्होंने न्यूजीलैंड के ग्राहम डाउलिंग का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1969 में भारत के खिलाफ कप्तान के रूप में डेब्यू पर 239 रन बनाए थे. उन्होंने ग्रीम स्मिथ का रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ 277 रन बनाए थे. अब मुल्डर दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान के तौर पर सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इसके साथ ही, उन्होंने हैरी ब्रूक का रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ 310 गेंदों में तिहरा शतक लगाया था.

यह मुल्डर का केवल 21वां टेस्ट मैच था और वह हाशिम अमला के बाद दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. मुल्डर की ये पारी दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट इतिहास में भी एक इतिहास बन गया है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login