Explore

Search

July 7, 2025 10:10 pm

शुभमन गिल एजबेस्टन में जीत के बाद रिटायरमेंट वाली बात क्यों कही…….’संन्यास के बाद मैं…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Shubman Gill: टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने बर्मिंघम में कमाल प्रदर्शन कर टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई. गिल ने पहली पारी में दोहरा शतक और दूसरी पारी में शतक जड़ा और वो प्लेयर ऑफ द मैच रहे. इस जीत को हासिल करने के बाद शुभमन गिल ने अपनी दिल की बात फैंस से साझा की है. गिल ने बताया कि एजबेस्टन टेस्ट की जीत ऐतिहासिक है और उनकी नजर अब अगले तीन टेस्ट मैचों पर है. गिल ने साथ ही बताया कि एजबेस्टन टेस्ट की जीत उनके लिए कितनी अहम है और वो सारी जिंदगी इसे नहीं भूल पाएंगे. आइए आपको बताते हैं कि गिल ने आखिर कहा क्या?

खाने की इन चीजों में होता है मौजूद……’शेफाली जरीवाला स्किन ग्लो के लिए लेती थीं ग्लूटाथियोन……

शुभमन गिल बोले-3 जीत अभी बाकी है

शुभमन गिल ने एजबेस्टन में जीत के बाद बीसीसीआई टीवी पर बातचीत करते हुए कहा, ‘मैच का आखिरी कैच मैंने पकड़ा.हमें खुशी है कि हमने एजबेस्टन में अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन अभी तीन मैच और बाकी हैं. एजबेस्टन में मिली जीत हमारे लिए अहम है क्योंकि अब लय हमारे साथ है. इस मुकाबले में जैसे हर खिलाड़ी ने गेंद और बल्ले से योगदान दिया है ये एक सकरात्मक पहलू है.अगर आपके अलग-अलग खिलाड़ी अपना योगदान दें तो ये किसी भी टीम को चैंपियन बना देता है.

जब रिटायर हो जाऊंगा तो…

शुभमन गिल ने कहा कि जब वो रिटायर हो जाएंगे तो भी ये जीत उनके लिए सबसे ऊपर होगी. उन्होंने कहा, ‘ये जीत मैं हमेशा याद रखूंगा. मुझे लगता है कि जब मैं रिटायर हो जाऊंगा तो ये मेरी यादगार जीत में सबसे ऊपर होगी.’ उन्होंने कहा, ‘पिछले 6-8 महीने में हमें पता चला है कि एक टेस्ट जीत हासिल करना कितना मुश्किल होता है.खासतौर पर एजबेस्टन में, जहां हम एक भी टेस्ट नहीं जीते थे. मुझे पूरी टीम पर गर्व है. हमने पहले ही दिन बात की थी कि जीत के लिए सबको योगदान देना होगा, खासतौर पर इंग्लैंड में, अच्छी बात ये है कि सबने अपना योगदान दिया है.इस टेस्ट में मेरे लिए सबसे खास बात सिराज की कैच रही.’

बता दें शुभमन गिल ने एजबेस्टन टेस्ट के प्लेयर ऑफ द मैच रहे. इस खिलाड़ी ने पहली पारी में 269 रन बनाए, दूसरी पारी में उनके बल्ले से 161 रन निकले. गिल के अलावा सिराज और आकाशदीप ने टेस्ट मैच में फाइफर लेने का कारनामा किया, अब टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है.

 

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर