Explore

Search

November 12, 2025 10:30 pm

इस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए बोली लगाएगी AFI……’अब भारत में आएंगे दुनिया के सबसे बड़े एथलीट!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का तमाम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये टूर्नामेंट इसी साल सितंबर में जापान की राजधानी टोक्यो में आयोजित होगा. नीरज चोपड़ा सहित कई बड़े एथलीट इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे. नीरज समेत भारत और दुनियाभर के एथलीट इस बार भी अपना दम दिखाना चाहेंगे.

नीरज के कारण पिछले कुछ समय में भारत में ये इवेंट काफी मशहूर हो चुका है. इसको देखते हुए ही अब देश में वर्ल्ड चैंपियनशिप के आयोजन की इच्छा जताई जाने लगी है. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 2029 और 2031 एडिशन के लिए भारत अपनी दावेदारी पेश करने को तैयार है. एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (AFI) के पूर्व अध्यक्ष आदिल सुमरिवाला ने इसको लेकर बड़ा खुलासा किया है.

खाने की इन चीजों में होता है मौजूद……’शेफाली जरीवाला स्किन ग्लो के लिए लेती थीं ग्लूटाथियोन……

आदिल सुमारिवाला ने किया खुलासा

आदिल सुमरिवाला ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, ‘हम लोग 2029 और 2031 चैंपियनशिप के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे. दोनों सीजन में से हमें किसी भी एक की मेजबानी का अधिकार मिल जाए हम लोग उससे खुश हैं. अभी प्रक्रिया शुरू होने में थोड़ा समय है और हम अपनी बोली भेजेंगे.’ बता दें कि, जो भी सदस्य देश चाहते हैं कि ये टूर्नामेंट उनके यहां हो वो 1 अक्टूबर, 2025 से पहले अपनी बोली वर्ल्ड एथलेटिक्स को भेज सकते हैं. वर्ल्ड एथलेटिक्स सितंबर 2026 में 2029 और 2031 की मेजबानी का ऐलान करेगा.

वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 1 अप्रैल, 2026 है. इसके बाद जो भी देश चाहते हैं कि ये टूर्नामेंट उनके यहां हो, उन्हें 5 अगस्त 2026 तक आखिरी बोली आवेदन जमा करना होगा. AFI ने पहले 2029 वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए बोली लगाने की बात की थी लेकिन 2031 सीजन के लिए बोली लगाने का विचार इस वजह से भी हो सकता है कि एशिया इस वर्ल्ड चैंपियनशिप के 2025 और 2027 दोनों सीजन की मेजबानी कर रहा है और भारत के लिए 2029 संस्करण की मेजबानी करना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा.

2029 एडिशन भारत में होना मुश्किल

वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 सीजन टोक्यो में होगा जबकि 2027 एडिशन बीजिंग में खेला जाएगा. अगर 2029 के लिए भारत को मेजबानी का अधिकार मिल जाता है तो ये इवेंट लगातार तीन बार एशिया में आयोजित होगा. ये होना थोड़ा मुश्किल है लेकिन भारत को 2031 सीजन की मेजबानी मिल सकती है. आदिल सुमरिवाला ने ये भी बताया है कि जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप 2028 की होस्टिंग के लिए भी भारत ने रुचि दिखाई है. ये देखना अहम होगा कि अब वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2029 और 2031 की मेजबानी किसको मिलती है.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर