Explore

Search

July 5, 2025 3:14 pm

IND vs ENG: दिग्गजों के एलीट क्लब में हुए शामिल……’Shubman Gill ने रचा इतिहास……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत के टेस्ट कप्तान बने शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ इतिहास रच दिया है। दरअसल, गिल महान डॉन ब्रेडमैन और गैरी सोबर्स जैसे दिग्गजों के क्लब में शामिल हो गए हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ किसी सीरीज में बतौर कप्तान शुरुआती दो टेस्ट में शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस तरह वह डॉन ब्रेडमैन, गैरी सोबर्स और ग्रीम स्मिथ केसाथ अपना भी नाम लिका चुके हैं।

शुभमन गिल इंग्लैंड का दौरा करने वाले 9वें ऐसे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैच में शतक जड़े हैं। मोहम्मद अजहरुद्दीन के बाद वह ये कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय कप्तान हैं। डॉन ब्रेडमैन ने 1938, गैरी सोबर्स ने 1966 और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1990 में ये कमाल किया था। 25 वर्षीय गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में हेडिंग्ले में 147 रन की पारी खेली थी। अब एजबेस्टन टेस्ट के पहले दिन भी उन्होंने शतक जड़ा है। वह 114 रन पर नाबाद हैं उनकी पारी की बदौलत भारत पहले दिन का खेल समाप्त होने पर 5 विकेट के नुकसान पर 310 रन बना चुका है।

जिम्मी मगिलिगन सेंटर में डेली कॉलेज जूनियर छात्रों के लिए प्रायोगिक कार्यक्रम का आयोजन

अपनी पारी के दौरान शुभमन गिल ने कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए। वह चौथे ऐसे भारतीय बन गए हैं जिन्होंने अपनी कप्तानी में शुरुआती दोनों टेस्ट मैच में शतक जड़े हैं। इससे पहले ये कारनामा विजय हजारे, सुनील गावस्कर और विराट कोहली कर चुके हैं।

इतना ही नहीं, वह इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीन टेस्ट में सेंचुरी जड़ने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। इससे पहले मोहम्मद अजरुद्दीन, दिलीप वेंगसरकर और राहुल द्रविड़ ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर