Explore

Search

July 1, 2025 5:24 am

LIVE मैच में खोया आपा…..’इंग्लैंड में वैभव सूर्यवंशी से बदतमीजी…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड अंडर 19 टीम के खिलाफ एक बार फिर ताबड़तोड़ पारी तो खेली लेकिन उनके बल्ले से अर्धशतक नहीं निकला. लगातार दूसरे मैच में वो अर्धशतक के करीब आकर अपना विकेट गंवा बैठे. वैभव सूर्यवंशी कैसे आउट हुए ये आपको बताएंगे लेकिन पहले जानिए उस विवाद से जो उनके आउट होने के बाद शुरू हुआ. दरअसल वैभव के आउट होते ही इंग्लैंड अंडर 19 टीम के तेज गेंदबाज अपना आपा खो बैठा और वो उनपर चिल्लाने लगा.

लंबे समय तक नहीं होगा खराब……’इन 5 तरीकों से करें पुदीने को स्टोर…….

वैभव पर चिल्लाने लगा इंग्लिश गेंदबाज

वैभव सूर्यवंशी 11वें ओवर में अपरकट शॉट खेलते हुए आउट हुए. बाउंड्री लाइन पर उनका कैच सेबेस्टिन मॉर्गन ने लपका. तेज गेंदबाज जैक होम ने शॉर्ट गेंद फेंकी जिसपर छक्का लगाने के फेर में वैभव आउट हो गए. वैभव के आउट होते ही तेज गेंदबाज जैक होम उनकी तरफ देखकर चिल्लाने लगे. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.आइए अब आपको बताते हैं कि कौन है वो गेंदबाज जो वैभव सूर्यवंशी के खिलाफ इस तरह आपा खो बैठा?

जैक होम हैं कौन

जैक होम इंग्लैंड के तेज गेंदबाज हैं जो कि सिर्फ 19 साल के हैं. वूस्टरशर के लिए खेलने वाले जैक होम को 2 फर्स्ट क्लास मैचों का अनुभव है जिसमें वो एक ही विकेट ले पाए हैं. वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 5 मैचों में 16 विकेट हासिल किए हैं. जैक होम की बात करें तो उनके खानदान के कई लोग फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेले हैं जिनमें उनका भाई, पिता, चाचा, बहन और चचेरा भाई शामिल है.

लगातार दूसरी बार अर्धशतक से चूके वैभव

14 साल के वैभव सूर्यवंशी दूसरे वनडे में 45 रन बनाकर आउट हुए और पहले मैच में वो 48 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे. वैभव सूर्यवंशी ने भले ही आईपीएल 2025 में कमाल प्रदर्शन किया है लेकिन लिस्ट ए क्रिकेट में उनका प्रदर्शन औसत ही है. उनकी बैटिंग एवरेज 21 रन प्रति मैच है जो कि उनके टैलेंट के हिसाब से काफी कम है. खैर अभी इंग्लैंड अंडर 19 के खिलाफ तीन मैच और बाकी हैं, देखना ये है कि ये बल्लेबाज कैसे कमबैक करता है?

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर