Explore

Search

October 18, 2025 3:00 am

इस T20 लीग में एंट्री, सहवाग के बेटे से होगी टक्कर…….’विराट कोहली के बाद अब उनका भतीजा मचाएगा धमाल…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Virat Kohli Nephew in DPL: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के करोड़ों चाहने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। चाचा के बाद अब उनका भतीजा क्रिकेट की दुनिया में धमाल मचाने के लिए तैयार है। दिलचस्प बात ये है कि कोहली के भतीजे की टक्कर पूर्व भारतीय विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग के बेटों से है।

पिछले साल दिल्ली प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई थी। पहला संस्करण काफी हिट साबित हुआ और अब दिल्ली क्रिकेट बोर्ड DPL के दूसरे सीजन की तैयारियों में जुट गई है। डीडीसीए ने दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के लिए दो नई टीमों को जोड़ने का फैसला भी किया है। इसके अलावा, टीमों में भी बड़ी फेरबदल होने की उम्मीद है। DPL 2025 के लिए ऑक्शन 5 जुलाई को होगा।

डॉक्टर से जानें: ज्यादा पानी पीना भी नुकसानदायक! रोज कितने लीटर पीना चाहिए……

कोहली का भतीजा Vs सहवाग का बेटा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 5 जुलाई को होने वाले ऑक्शन में विराट कोहली के 15 वर्षीय भतीजे और वीरेंद्र सहवाग के दोनों बेटे आर्यवीर सहवाग और वेदांत सहवाग भी शामिल होंगे। बता दें कि कोहली के भतीजे आर्यवीर की बात करें तो वो विराट के बड़े भाई विकास कोहली के बेटे हैं। 15 वर्षीय आर्यवीर, राज कुमार शर्मा से ट्रेनिंग ले रहे हैं जो ‘किंग’ कोहली के भी गुरु रह चुके हैं। विराट कोहली के भतीजे दिल्ली की अंडर-16 टीम में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, यही वजह है कि उन्हें डीपीएल नीलामी में कैटेगरी सी में रखा गया है।

सहवाग का बेटा भी रेस में शामिल

पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग पहले से ही दिल्ली अंडर 19 टीम के लिए खेल रहे हैं। 17 वर्षीय आर्यवीर सहवाग ने कूच बिहार ट्रॉफी में मेघालय के खिलाफ 297 रन की पारी खेलकर सुर्खियां बटोरी थी, जिसके बाद सहवाग ने ट्वीट किया कि उनका बेटा 23 रन से फेरारी से चूक गया।

DPL 2025 में 2 नई टीम

दिल्ली प्रीमियर लीग के सोशल अकाउंट से ये जानकारी मिली है कि कि शनिवार 28 जून को नीलामी हुई और दो नई टीमें – आउटर दिल्ली और नई दिल्ली को लीग में शामिल किया गया है। DPL ने एक्स पर लिखा, ”नया सीजन, नया जज्बात…और डीपीएल में दो नई टीमों की शुरुआत। लीग में आउटर दिल्ली और नई दिल्ली का स्वागत है। राजधानी की बेहतरीन क्रिकेट जंग शुरू हो गई है। कल बंद कमरे में हुई नीलामी प्रक्रिया में दिल्ली प्रीमियर लीग में दो नई फ्रेंचाइजी शामिल की गईं।

दो नई टीमों के साथ – डीपीएल में अब ईस्ट दिल्ली राइडर्स, नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स, वेस्ट दिल्ली लायंस, वेस्ट दिल्ली लायंस, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़, पुरानी दिल्ली 6 और सेंट्रल दिल्ली किंग्स शामिल हैं।

DIVYA Reporter
Author: DIVYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर