Explore

Search

October 18, 2025 4:53 am

सूर्यकुमार यादव समेत इन खिलाड़ियों को मिली जगह……’रोहित-विराट टीम से बाहर, बुमराह, पंड्या…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पिछले साल T20 वर्ल्ड कप जीतते ही क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया. दो फॉर्मेट से संन्यास के बाद रोहित-विराट इंटरनेशनल क्रिकेट में अब बस वनडे फॉर्मेट में सक्रिय हैं. मगर इस फॉर्मेट में भी आगे वो कब तक खेल पाएंगे उसे लेकर सवाल है. इस बीच वरुण चक्रवर्ती ने अपनी ड्रीम टीम का ऐलान किया है, जिससे उन्होंने इन दोनों ही क्रिकेटरों को बाहर रखा है.

डॉक्टर से जानें: ज्यादा पानी पीना भी नुकसानदायक! रोज कितने लीटर पीना चाहिए……

रोहित-विराट टीम से क्यों बाहर?

वरुण चक्रवर्ती ने T20 की अपनी ड्रीम टीम बनाई है, जिसमें उन्होंने 11 खिलाड़ियों को जगह तो दी है. मगर उनकी बनाई टीम की सबसे बड़ी खबर ये है कि उसमें रोहित-विराट का नाम नहीं है. वरुण चक्रवर्ती ने उन दोनों को अपनी ड्रीम T20 टीम से बाहर रखा है. वरुण चक्रवर्ती ने ये टीम उन खिलाड़ियों को लेकर बनाई है, जिनके साथ वो खेले हैं. अब खेले तो वरुण रोहित-विराट के साथ भी खूब हैं, मगर फिर भी उन्होंने उन दोनों को टीम में जगह नहीं दी.

11 में से 3 खिलाड़ी भारतीय

वरुण चक्रवर्ती ने जो ड्रीम टीम चुनी है, वो सिर्फ भारतीय खिला़ड़ियों को मिलाकर नहीं बनाई है, बल्कि उसमें वो विदेशी खिलाड़ी भी है, जिनके साथ या खिलाफ वो खेले हैं. वरुण चक्रवर्ती की ड्रीम टीम के 11 खिलाड़ियों में 3 भारत से शामिल किए हैं. उन तीनों में एक ना सूर्यकुमार यादव का है. दूसरे हार्दिक पंड्या हैं. जबकि तीसरे भारतीय खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह हैं

6 अलग-अलग देशों के बाकी 8 खिलाड़ी

वरुण चक्रवर्ती की टीम में बाकी के 8 खिलाड़ी 6 अलग-अलग देशों से हैं, जिनमें जॉस बटलर, ट्रेविस हेड, राशिद खान, मथीषा पथिराना, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और हेनरिक क्लासन हैं.

वरुण चक्रवर्ती ने अपनी ड्रीम T20 टीम में ओपनिंग की कमान जॉस बटलर और ट्रेविस हेड को सौंपी हैं. वहीं फर्स्ट डाउन सूर्या को रखा है. मिडिल ऑर्डर में हेनरिक क्लासन, हार्दिक पंड्या, निकोलस पूरन और आंद्रे रसेल हैं. जबकि नीचले क्रम में सुनील नरेन, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह और पथिराना का नाम शामिल है.

DIVYA Reporter
Author: DIVYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर