Explore

Search

December 7, 2025 7:47 pm

उसी ने इजराइल पर दाग दी मिसाइल……’ईरान पर हमले के बाद जिस देश ने अमेरिका को दिखाई थी आंख……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

ईरान की न्यूक्लियर साइटों पर अमेरिका के बंकर बस्टर बमों के हमले के बाद ट्रंप को आंख दिखाने वाले देश ने इजराइल पर बैलेस्टिक मिसाइल दागी है. यह देश है यमन, यहां के सशस्त्र बलों के प्रवक्ता बिग्रेडियर जनरल याह्या सारी ने दावा किया है कि उन्होने इजराइल के कब्जे वाले क्षेत्र बीर शेवा में एक सफल मिसाइल हमला किया है

याह्या सारी के मुताबिक जोलफागर बैलेस्टिक मिसाइल का यह अटैक पूरी तरह सफल रहा. उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह भी यमन ने इजराइल पर बैलेस्टिक मिसाइलों और ड्रोन से हमले किए थे. यह सभी हमले भी पूरी तरह सफल रहे हैं. यमन हमेशा से फिलिस्तीनी लोगों के प्रति धार्मिक, नैतिक और मानवीय कर्तव्यों की प्रतिबद्धता पर जोर दिया गया. उन्होंने कहा कि यमन गाजा के लोगों को समर्थन देने से पीछे नहीं हटेगा भले ही हमें कोई भी कीमत चुकानी पड़े.

तो इस तरह खुद को करें मोटिवेट…….’सोचने के बाद भी नहीं कर पा रहे हैं योग……

यमन ने दी थी इजराइल-US को धमकी

ईरान के न्यूक्लियर साइटों पर पिछले सप्ताह पर अमेरिका ने हमला किया था तो यमन ने सीधे तौर पर अमेरिका को आंख दिखाई थी. यमन ने कहा था कि वह ईरान के समर्थन से पीछे नहीं हटेगा और सीधे युद्ध में उतरेगा. उसने इजराइल और अमेरिका को यमन से दूर रहने की भी सलाह दी थी.

IRGC ने दी ट्रंप को धमकी

ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के प्रवक्ता ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की हालिया टिप्पणियों को “बकवास” बताया है. उन्होंने कहा ईरान में आज लोगों ने राष्ट्रीय एकता, सम्मान और प्रतिरोध का एक शक्तिशाली प्रदर्शन देखा. आज के समारोह में भारी भीड़ ने दुश्मनों को ताकत का संदेश दिया और ईरान की संप्रभुता के शहीदों के प्रति सच्ची कृतज्ञता व्यक्त की.

वह उन ईरानियों के लिए आयोजित भव्य अंतिम संस्कार समारोह का जिक्र कर रहे थे, जिन्होंने अपनी मातृभूमि पर इजराइली शासन के हमलों में अपनी जान गंवा दी थी.ट्रम्प को सीधे संबोधित करते हुए आईआरजीसी प्रवक्ता ने कहा कि हम उन्हें सलाह देते हैं कि वे अपनी आंखें खोलें और अपने बेतुके बयानों और अनियमित व्यवहार को रोकें.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर