Explore

Search

December 7, 2025 10:27 pm

इंग्लैंड में लगी थी चोट…..’दूसरे टेस्ट से टीम में होगी इस स्टार खिलाड़ी की वापसी!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की दमदार शुरुआत हुई है. एक तरफ भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. वहीं, श्रीलंका बांग्लादेश को हराकर इस सीजन में सीरीज जीतने वाली पहली टीम बनी है. ऑस्ट्रेलिया ने भी वेस्टइंडीज को उसी के घर पर हराकर दमदार आगाज किया है. ऑस्ट्रेलिया ने बारबाडोस में पहला टेस्ट तीन दिन के अंदर जीत लिया. अब उनकी टीम के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है. एक स्टार बल्लेबाज दूसरे मैच से टीम में वापसी कर सकता है.

दूसरा टेस्ट खेल सकता है ये खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ वेस्टइंडीज दौरे के दूसरे टेस्ट के लिए टीम में वापसी की तैयारी कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार तक वह टीम से जुड़ जाएंगे. ग्रेनाडा में होने वाले इस टेस्ट मैच से पहले स्मिथ की फिटनेस पर सभी की निगाहें टिकी हैं. स्मिथ ने हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान उंगली में चोट लगने के कारण पहले टेस्ट से बाहर रहने का फैसला लिया था, लेकिन अब उनकी वापसी की संभावना ने टीम और फैंस में उत्साह पैदा कर दिया है.

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने पुष्टि की है कि स्मिथ ने अपनी उंगली के बाद बल्लेबाजी अभ्यास फिर से शुरू कर दिया है. कमिंस ने कहा, ‘न्यूयॉर्क में उसने कुछ हिट लगाए हैं, जो मुझे लगता है कि टेनिस बॉल और इनक्रेडी-बॉल से लगाए गए थे. मुझे लगता है कि उसका घाव ठीक लग रहा है, इसलिए अगला चरण यहां आकर नेट पर कुछ गेंदें खेलना है. इसलिए हमें अगले कुछ दिनों में और जानकारी मिल जाएगी.’

लंबे समय तक नहीं होगा खराब……’इन 5 तरीकों से करें पुदीने को स्टोर…….

कैच पकड़े समय हुए थे चोटिल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए इस मुकाबले में स्मिथ को तीसरे दिन फील्डिंग के दौरान दाहिने हाथ की छोटी उंगली में गंभीर चोट लगी थी. वह साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा का कैच पकड़ने की कोशिश में चोटिल हो गए थे. मिचेल स्टार्क की गेंद पर बवुमा ने बल्ले का किनारा दिया था, लेकिन स्मिथ कैच लपकने में नाकाम रहे और उनकी उंगली में गंभीर चोट लगी. बाद में जांच से पता चला कि उनकी दाहिनी छोटी उंगली में कंपाउंड डिसलोकेशन (जटिल हड्डी खिसकना) हुआ है. हालांकि, वह अब जल्द ही वापसी करने के लिए तैयार हैं.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर