Rupee Rise Against Dollar: ईरान और इजरायल में संघर्षविराम के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे के बाद जहां सेंसेक्स में जबरदस्त उछाल दिखा तो वहीं कच्चे तेल की कीमत में मंगलवार को गिरावट आयी. इस बीच, रुपये में नई जान आयी है. शुरुआती कारोबार के दौरान 65 पैसे की तेजी के साथ रुपया 86.13 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. देशी मुद्रा कारोबारियों के मुताबिक, ईरान-इजराइल के बीच संघर्ष विराम की उम्मीद के बीच क्रूड ऑयल की कीमतों में नरमी से स्थानीय मुद्रा को बल मिला है. कमजोर डॉलर और घरेलू बाजारों की मजबूत शुरुआत ने भी रुपये को मजबूती दी है.
ग्लोइंग स्किन के लिए खाएं ये 5 फूड्स……’टमाटर से ब्रौकली तक…..






