India Caste Census: लंबे टाइम से जनगणना को लेकर हो रहा इंतजार, आखिरकार खत्म हो गया है. दरअसल गृह मंत्रालय ने आज यानी सोमवार को जनगणना अधिनियम, 1948 के तहत जनगणना और जातीय जनगणना से संबंधित ऑफिशियल गैजेट नोटिफिकेशन (Janganna Govt Notification) जारी कर दी है. जिसके मुताबिक, देश की अगली जनगणना साल 2027 में आयोजित की जाएगी. ऐसे में आइए जानते हैं क्या रहेगा तरीका और कैसा रहेगा इंतजाम.
टीके पर लिखनी होगी ये चेतावनी……’कोविड वैक्सीन से हार्ट को खतरा!
दो चरणों में होगी जनगणना
गृह मंत्रालय के अनुसार, जनगणना दो चरणों में की जाएगी, इसके तहत,
हाउस लिस्टिंग ऑपरेशन (HLO): पहले चरण में प्रत्येक घर की स्थिति, उसमें उपलब्ध सुविधाएं, संपत्तियों की जानकारी आदि इकठ्ठा की जाएगी.
पॉपुलेशन एन्यूमरेशन (PE): दूसरे चरण में प्रत्येक व्यक्ति से जुड़ी जनसांख्यिकी, सामाजिक-आर्थिक, सांस्कृतिक और दूसरी जानकारी जुटाई जाएगी.
34 लाख से अधिक कार्मिक होंगे तैनात
सरकार ने बताया कि जनगणना के लिए करीब 34 लाख गणनाकर्ता और 1.3 लाख जनगणना अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे.
जातिगत गणना पहली बार होगी शामिल
बता दें यह भारत के इतिहास की 16वीं जनगणना होगी और स्वतंत्रता के बाद आठवीं. खास बात ये भी है कि इस बार पहली बार जाति आधारित आंकड़े भी जुटाए जाएंगे, जो सामाजिक कल्याण योजनाओं के बेहतर लक्ष्य निर्धारण में मददगार साबित हो सकते हैं.
गृह मंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा
15 जून 2025 को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनगणना की तैयारियों की समीक्षा की. इस बैठक में गृह सचिव गोविंद मोहन, भारत के रजिस्ट्रार जनरल और जनगणना आयुक्त मृितुंजय कुमार नारायण सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे. इसे लेकर सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि डेटा जुटाने, प्रसारण और भंडारण के समय अत्यंत कड़े सुरक्षा मानकों का पालन किया जाएगा. ताकि नागरिकों की निजी जानकारी पूरी तरह सुरक्षित रहे.
