auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 25, 2025 3:47 pm

प्रताप नगर के नगरिया वाला आंगनबाड़ी केंद्र पर टीबी जागरूकता बैठक आयोजित

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

प्रताप नगर, 23 मई 2025 — स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज नगरिया वाला आंगनबाड़ी केंद्र, प्रताप नगर में एक सामुदायिक जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पिरामल स्वास्थ्य संस्था के डिस्ट्रिक्ट लीड भूपेंद्र सिंह तथा टीबी चैंपियन हेमराज विशेष रूप से उपस्थित रहे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य समुदाय को टीबी (क्षयरोग) जैसी संक्रामक बीमारी के बारे में जानकारी देना और इसके प्रति जागरूक बनाना था। इस अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों को टीबी के लक्षण, उसके फैलने के कारण, उपचार की प्रक्रिया और सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

डिस्ट्रिक्ट लीड भूपेंद्र सिंह ने बताया कि टीबी पूरी तरह से ठीक की जा सकने वाली बीमारी है, बशर्ते समय पर जांच और उपचार शुरू किया जाए। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि सरकार द्वारा टीबी मरीजों के लिए दवा, पोषण सहायता और आर्थिक सहायता निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है।

टीबी चैंपियन हेमराज ने अपनी व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए बताया कि किस तरह उन्होंने टीबी से जंग लड़ी और अब वे अन्य मरीजों को जागरूक कर रहे हैं। उनकी कहानी ने उपस्थित लोगों को प्रेरित किया और टीबी के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने में मदद की।

बैठक में स्थानीय महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही। सभी ने इस प्रयास की सराहना की और नियमित स्वास्थ्य जांच तथा जागरूकता कार्यक्रमों में भाग लेने का संकल्प लिया।

इस प्रकार की सामुदायिक गतिविधियाँ न केवल जानकारी बढ़ाती हैं, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं तक आमजन की पहुँच को सशक्त बनाती हैं।

Hemraj Bairwa
Author: Hemraj Bairwa

I always remember myself

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login