auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 25, 2025 3:47 pm

IPL 2025 के बीच BCCI का बड़ा फैसला….’बारिश के बावजूद अब मैच रद्द होना मुश्किल……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

आईपीएल 2025 में अभी तक 61 मैच खेले जा चुके हैं. लीग स्टेज में अब सिर्फ 9 मुकाबले और खेले जाएंगे. लेकिन प्लेऑफ की रेस को देखते हुए ये सभी मुकाबले काफी अहम हैं. लेकिन इस बार बारिश और मानसून ने टूर्नामेंट को कई बार प्रभावित किया है. 3 मुकाबलों का नतीजा बारिश के चलते नहीं निकल सका है. ऐसे में बीसीसीआई ने बचे हुए मुकाबलों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. बीसीसीआई ने मौसम की अनिश्चितताओं को देखते हुए नए नियम और अतिरिक्त समय की व्यवस्था लागू की है ताकि मैचों को निष्पक्ष और रोमांचक बनाया जा सके.

Summer Hair Care: जानिए इस्तेमाल का तरीका और फायदे…….’सिर पर हो गई हैं घमौरियां तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खा……

IPL 2025 के बीच BCCI का बड़ा फैसला

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल मैच के लिए निर्धारित अतिरिक्त समय को एक घंटे के लिए बढ़ा दिया है. 20 मई से सभी आईपीएल मैचों में 120 मिनट का एडिशनल वेटिंग टाइम होगा. पहले यह अवधि सिर्फ एक घंटे की होती थी और बीसीसीआई ने कहा कि खेल की परिस्थितियों में बदलाव (क्लॉज 13.7.3) तत्काल प्रभाव से लागू हो रहा है. बीसीसीआई ने सभी टीमों को इस बदलाव की जानकारी दे दी है.

बीसीसीआई ने एक बयान जारी करते हुए बताया, ‘प्लेऑफ चरण की तरह, मंगलवार, 20 मई से शुरू होने वाले लीग स्टेज के बचे हुए मैचों के लिए खेल की स्थिति के लिए अतिरिक्त एक घंटा आवंटित किया जाएगा.’ इससे पहले, मैच खेलने की शर्तों में यह निर्धारित किया गया था कि लीग मैचों के लिए देरी की स्थिति में मैच शुरू करने के लिए 60 मिनट का अतिरिक्त समय उपलब्ध था. प्लेऑफ मैचों में यह समय बढ़कर 120 मिनट हुआ करता था. लेकिन आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने अब इसमें बदलाव कर दिया है.

प्लेऑफ के लिए वेन्यू का भी ऐलान

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने प्लेऑफ मैचों के लिए वेन्यू का भी ऐलान कर दिया है. वेन्यू का फैसला भी बारिश को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. आईपीएल 2025 का फाइनल अब 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि क्वालिफायर 2 भी यहीं 1 जून को होगा. इसके अलावा, मुल्लांपुर का महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम 29 और 30 मई को क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर की मेजबानी करेगा.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login