Explore

Search

October 16, 2025 12:16 am

पाक डीप स्टेट के साथ की 50 ट्रिलियन डॉलर वाली डील……..’ट्रंप के करीबी के पाकिस्तान और बांग्लादेश से संबंध……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारत पाकिस्तान तनाव के बीच जेंट्री थॉमस का नाम बार-बार आ रहा है. जेंट्री थॉमस बीच कौन हैं? यह सवाल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को लेकर की गई टिप्पणियों के बाद उठ रहा है, जिसके बाद पाकिस्तान के डीप स्टेट के साथ उनके परिवार के रिश्तो पर सवाल खड़े किए हैं.

थॉमस बीच एक टेक्सास स्थित निवेशक और डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के कॉलेज के दोस्त बताए जा रहे हैं, कुछ खबरों से खुलासा हुआ है कि वह पाकिस्तान, तुर्की और बांग्लादेश के मुद्दे पर शुरू से ही मौजूद थे. पहली चौंकाने वाली बात ये सामने आई है कि बीच ट्रंप के शपथ लेने के 10 दिन के बाद ही पाकिस्तान पहुंचे, 30 जनवरी को वो इस्लामाबाद में थे.

बीच खुदको ‘ट्रंप का करीबी’ बताते हैं. साथ ही इस करीबी का सहारा लेकर उन्होंने वहां संभावित निवेशकों की एक टीम के साथ एंट्री ली. ये टीम वाइट ब्रिज ग्लोबल नाम की कंपनी के बैनर के नाम से पाकिस्तान आई थी.

Summer Hair Care: जानिए इस्तेमाल का तरीका और फायदे…….’सिर पर हो गई हैं घमौरियां तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खा……

पाकिस्तान में की गोल्ड डील

पाकिस्तानी खबरों में दावा किया गया है कि बीच ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की और कहा, अमेरिका को पाकिस्तान की फिक्र है. उन्होंने पाकिस्तान को अमेरिका का क्षेत्र में फ्रंट फेस बताया. साथ उन्होंने कराची और इस्लामाबाद की सूरत बदलने के वादा किया और अरबों डॉलर के निवेश देने का लालच दिया.

उन्होंने एक और बड़ी डील करने चाल चली, जिसमें वह पाकिस्तान की कंपनी एपेक्स एनर्जी से साना निकालने को लेकर एक डील साइन कर रहे हैं. इस डील के तहत सिंधु नदी के किनारे मिले ‘प्लेसर गोल्ड’ के भंडार को खोजना और विकसित करने का काम किया जाएगा.

पाकिस्तान की रिपोर्टों में इस सोने की अनुमानित कीमत 50 ट्रिलियन डॉलर बताई गई है. इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान की नेशनल इंजिनियरिंग सर्विसेज ने दावा किया था कि उन्होंने अटक में सिंधु नदी के पास 80 हजार करोड़ रुपये कीमत का एक विशाल प्लेसर गोल्ड ब्लॉक खौजा है.

पाकिस्तान के साथ मिलकर सोना निकालने की तैयारी

दरअसल ये सोना हिमालय से बहकर आया हुआ माना जाता है. इसको नदी से निकालना इतना आसान नहीं होता. जिसकी वजह से पाकिस्तान को भी अमेरिकी कंपनियों की मदद की जरूरत है. पाक सरकार ने अमेरिका के डिफेंस डिपार्टमेंट के ट्रस्टेड पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होने के लिए कुछ अहम माइन्स की मिलकर खुदाई की पेशकश भी की थी.

भारत के दुश्मन देशों की यात्रा

पाकिस्तान ही नहीं बीच ने बांग्लादेश और तुर्किये का भी दौरा किया था. वह पाकिस्तान से ढाका पहुंचे और वहां उन्होंने बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस, जमात-ए-इस्लामी के नेताओं और बांग्लादेश इन्वेस्टमेंट डेवलपमेंट अथॉरिटी के अधिकारियों से मुलाकात की. यहां भी उन्होंने ऊर्जा और खनिज क्षेत्रों में निवेश की इच्छा जताई.

वहीं बीच की कंपनी वाइट ब्रिज ग्लोबल ने तुर्कियों की कंपनी टेरा होल्डिग्स के साथ दुबई में फिफ्टी-फिफ्टी साझेदारी में एक और बड़ी डील साइन की.

ये सब घटनाक्रम भारत की चिंता बड़ा रहा है. क्योंकि ट्रंप के करीबी लोगों का दुश्मन देशों के साथ ऐसे समय में मिलना जब भारत का उन देशों से तनाव है, कई सवाल खड़े कर रहा है.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर