Explore

Search

November 14, 2025 4:32 pm

एफडी पर कम कर दी कमाई…….’एसबीआई ने फिर दिया निवेशकों को झटका……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने आम जनता और सीनियर सिटीजंस दोनों के लिए अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) ब्याज दरों में कटौती की है, जो 16 मई, 2025 से प्रभावी हो गई है. वेबसाइट के अनुसार, एसबीआई ने सभी अवधियों में एफडी दरों में 20 आधार अंकों (बीपीएस) की कटौती की है. नवीनतम एफडी दर में कटौती 15 अप्रैल, 2025 को पिछली एफडी दर में कटौती के ठीक एक महीने बाद हुई है. सभी अवधियों में 20 बीपीएस की कटौती के बाद, एसबीआई 3 करोड़ रुपये से कम की राशि के लिए सामान्य नागरिकों के लिए 3.30 फीसदी और 6.70 फीसदी प्रति वर्ष (विशेष एफडी के बिना) के बीच एफडी ब्याज दरें प्रोवाइड कराएगा. इससे पहले, एसबीआई 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 3.5 फीसदी और 6.9 फीसदी प्रति वर्ष ब्याज दे रही थी.

हर बीमारी पर पड़ेगा भारी: इम्यूनिटी हो कम, स्ट्रेस करे परेशान, वजन हो ज्यादा तो डाइट में शामिल करें यह पावरफुल नीला फल……

अमृत ​​वृष्टि योजना में भी कटौती

एसबीआई ने अपनी स्पेशल एफडी स्कीम अमृत वृष्टि पर ब्याज दर में भी 0.20 फीसदी की कटौती की है. बैंक की वेबसाइट के अनुसार अमृत वृष्टि स्कीम की अवधि 444 दिन है, जिसे आम जनता के लिए ब्याज दर 7.05 फीसदी से कम कर 6.85 फीसदी कर दिया गया है.

सीनियर सिटीजंस की ब्याज दरों में भी कटौती

एसबीआई ने सीनियर सिटीजंस की सभी टेन्योर की एफडी दरों में 0.20 फीसदी की कटौती की है. अब एसबीआई 3 करोड़ रुपये से कम राशि वाली एफडी पर सीनियर सिटीजंस को 3.80 फीसदी से लेकर 7.30 फीसदी प्रति वर्ष (एसबीआई वीकेयर डिपॉजिट सहित) के बीच ब्याज मिलेगा. इससे पहले बैंक सीनियर सिटीजंस को 4 फीसदी और 7.50 फीसदी (एसबीआई वी केयर सहित) के बीच ब्याज दे रहा था. वहीं सीनियर सिटीजंस को अमृत वृष्टि स्पेशल स्कीम के तहत अब 7.35 फीसदी ब्याज मिलेगा और सुपर सीनियर सिटीजंस को 7.45 फीसदी ब्याज दिया जाएगा.

टेन्योर पहले कितनी थी ब्याज दरें (फीसदी में) मौजूदा ब्याज दरें (फीसदी में)
7 दिन से 45 दिन 4 3.8
46 दिन से 179 दिन 6 5.8
180 दिन से 210 दिन 6.75 6.55
211 दिन से 1 वर्ष से कम 7 6.8
1 वर्ष से 2 वर्ष से कम 7.2 7
2 वर्ष से 3 वर्ष से कम 7.4 7.2
3 वर्ष से 5 वर्ष से कम 7.25 7.05
5 वर्ष और 10 वर्ष तक 7.50* 7.30*
DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर