Explore

Search

October 16, 2025 3:32 pm

पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी को IPL टीम के मालिक ने बाहर निकाला……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारत की तरह पाकिस्तान के कई खिलाड़ी इंग्लैंड की काउंटी टीम में खेलते हैं. ये उनकी कमाई का एक बड़ा जरिया भी है. खासतौर पर टीम से बाहर चल रहे पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए काउंटी क्रिकेट एक अहम विकल्प है. पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास हैम्पशर के लिए खेलते थे. लेकिन हाल ही में उन्हें टीम से निकाल दिया गया है. बता दें पिछले ही साल IPL में दिल्ली कैपिटल्स की मालिक GMR ग्रुप ने हैम्पशर की पूरी हिस्सेदारी खरीदी थी. इसलिए दावा किया गया है कि GMR ग्रुप ने जान-बूझकर अब्बास को हैम्पशर की टीम से रिलीज कर दिया. इन बातों में कितनी सच्चाई है? आइये जानते हैं.

जानें फिटनेस रूटीन……’बस इस एक एक्सरसाइज से महिला ने घटाया 67 किलो वजन…..

IPL टीम के मालिक ने बाहर निकाला?

GMR ग्रुप पर लग रहे आरोपों का खुद मोहम्मद अब्बास ने जवाब दिया है. उन्होंने खुलासा किया है कि हैम्पशर की टीम से उनके रिलीज करने का भारतीय मालिक से कोई नाता नहीं है. अब्बास ने कहा, “नहीं, हैम्पशर के मुझे टीम से रिलीज किए जाने पीछे भारतीय मालिक नहीं थे. जेम्स विंस ने चार दिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और उन्होंने कहा कि उन्हें विदेशी खिलाड़ी के तौर पर एक बल्लेबाज की जरूरत है. इसलिए फिर से स्ट्रक्चर बनाना पड़ा. हमारे बीच इस बारे में अच्छी बातचीत हुई और वे अच्छे लोग हैं. वे मुझे मैसेज कर रहे हैं और मैं भी उन्हें मैसेज कर रहा हूं.”

मोहम्मद अब्बास ने साल 2017 में पाकिस्तान के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. लेकिन वो ज्यादा मैच नहीं खेल सके हैं. पिछले 8 सालों में वो काफी समय तक बाहर ही रहे. अब्बास ने इस दौरान पाकिस्तान के लिए सिर्फ 27 टेस्ट मैच खेले हैं. लेकिन इतना में ही 23.18 की औसत से 100 विकेट चटकाए लिए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 35 साल के अब्बास का शानदार रिकॉर्ड है. वो 193 मुकाबलों में महज 20.54 की औसत से 780 हासिल कर चुके हैं.

हैम्पशर और GMR ग्रुप के बीच ऐतिहासिक डील

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की मालिक GMR ग्रुप ने पिछले साल एक ऐतिहासिक डील की थी. उसने ब्रिटेन की हैम्पशर स्पोर्ट एंड लीजर होल्डिंग्स लिमिटेड (एचएसएलएचएल) को करीब 43 मिलियन डॉलर (करीब 500 करोड़ रुपये) में खरीदा था. ये कंपनी इंग्लैंड की काउंटी टीम हैम्पशर क्रिकेट और यूटिलिटा बाउल स्टेडियम की मालिक थी. यानि इस सौदे के साथ मालिकाना हक GMR ग्रुप के पास आ गया था. यह एक ऐतिहासिक डील था, क्योंकि पहली किसी विदेशी ने काउंटी क्रिकेट टीम का अधिग्रहण किया था.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर