Explore

Search

July 1, 2025 8:25 pm

Shubman Gill: इसलिए नहीं मिलनी चाहिए टेस्ट कप्तानी……’शुभमन गिल क्या इतने बुरे हैं…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

शुभमन गिल को अगला भारतीय टेस्ट कप्तान माना जा रहा है लेकिन इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और 1983 वर्ल्ड कप के विजेता के. श्रीकांत ने इस खिलाड़ी पर ही सवाल खड़ा कर दिया है. श्रीकांत का मानना है कि शुभमन गिल को टेस्ट कप्तान नहीं बनाया जाना चाहिए. श्रीकांत ने तो यहां तक कह दिया कि इस खिलाड़ी की तो प्लेइंग इलेवन में ही जगह पक्की नहीं है. श्रीकांत ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल का भविष्य तय नहीं है ऐसे में जसप्रीत बुमराह को कप्तानी मिलनी चाहिए.

किनको इसका ज्यादा खतरा……..’माइग्रेन के शुरुआती लक्षण क्या हैं…….

शुभमन पर ये क्या बोल गए श्रीकांत

श्रीकांत ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल पक्के नहीं हैं. कप्तानी जसप्रीत बुमराह को मिलनी चाहिए. अगर वो फिट नहीं हैं, या वो उपलब्ध नहीं हैं तो ऐसे में केएल राहुल या ऋषभ पंत को कप्तानी मिलनी चाहिए.’ मुमकिन है कि श्रीकांत ने ये बात गिल के टेस्ट रिकॉर्ड को देखकर कही हो. ये खिलाड़ी टेस्ट फॉर्मेट में अबतक खुद को साबित नहीं कर पाया है.

शुभमन गिल का टेस्ट करियर

शुभमन गिल अबतक 32 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और उनके बल्ले से महज 35.05 की औसत से 1893 रन निकले हैं. उनके नाम 5 शतक जरूर हैं लेकिन उनके प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रही है. ये खिलाड़ी सिर्फ भारत में ही अपना दम दिखा सका है. पांच में से चार शतक उन्होंने भारत में लगाए हैं वहीं एक शतक उनके बल्ले से बांग्लादेश में निकला है. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज दौरे पर शुभमन गिल बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए.

पिछले साल शुभमन गिल ने 43.30 की औसत से 866 रन बनाए थे और उनके लिए ये टेस्ट में सबसे बेहतरीन साल था. उससे पहले 2021, 2022 और 2023 में उनका टेस्ट औसत 30 से भी कम था. साफ है गिल को अभी टेस्ट फॉर्मेट में खुद को साबित करना बाकी है, यही वजह है कि श्रीकांत उनपर सवाल उठा रहे हैं.

सीनियर खिलाड़ियों का क्या है कसूर?

जसप्रीत बुमराह को खराब फिटनेस का हवाला देकर कप्तान नहीं बनाया जा रहा है लेकिन यहां सवाल ये है कि ऋषभ पंत का क्या कसूर है? ऋषभ पंत सीनियर खिलाड़ी हैं. वो लंबे समय से टेस्ट टीम में हैं. उन्होंने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया जैसे मुश्किल दौरों पर खुद को साबित भी किया है. वो विकेटकीपर भी हैं, फिट भी हैं तो उन्हें क्यों सेलेक्टर्स कप्तानी का मौका नहीं दे रहे? यही सवाल केएल राहुल को लेकर भी पूछा जा रहा है. अब देखना ये है कि किसे टीम इंडिया की कप्तानी मिलती है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर